नहीं मिला डेंगू संक्रमित मरीज, प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची जिला स्तरीय स्वास्थ्य टीम

जागरण संवाददाता औरैया जनपद में बढ़ते डेंगू के प्रकोप की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 11:35 PM (IST)
नहीं मिला डेंगू संक्रमित मरीज, प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची जिला स्तरीय स्वास्थ्य टीम
नहीं मिला डेंगू संक्रमित मरीज, प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची जिला स्तरीय स्वास्थ्य टीम

जागरण संवाददाता, औरैया : जनपद में बढ़ते डेंगू के प्रकोप की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। बुधवार को प्रभावित क्षेत्र याकूबपुर पहुंचकर जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम ने गांव का भ्रमण किया। गांवों में मौसमी बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।

चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मलेरिया व डेंगू के एलाइजा जांच के लिए सैंपल लिए।

ग्राम याकूबपुर में 31 व्यक्तियों की मलेरिया जांच की। सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। 15 लोगों की कार्ड के जरिए डेंगू जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। छह लोगों का रक्त नमूना लेकर डेंगू की एलाइजा जांच के लिए जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर भेजा गया। गांव में 52 घरों में सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई की गई तथा लार्वा लाइडल का स्प्रे कराया गया। ग्रामवासियों को डेंगू से बचाव के उपाय सुझाए गए। इसके अलावा गांव पुरुषोत्तमपुर में 59 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 22 मलेरिया, 22 टाइफाइड, सात डेंगू जांच कार्ड के जरिए की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। कोविड-19 के 34 एंटीजन सैंपल लिए गए। सभी निगेटिव पाए गए। 45 आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। डा.पंकज बाबू, फार्मसिस्ट बृजेश, लैब सहायक सौरभ आदि मौजूद रहे। जिला मलेरिया टीम ने लार्वा सर्वे कर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया।। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. शिशिर पुरी ने बताया कि डेंगू प्रभावित मरीज उपचार के दौरान स्वस्थ हो रहे हैं। स्वास्थ्य टीमें पूरी तरह से अलर्ट हैं। जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह ने बताया कि सर्वे कार्य के साथ-साथ कीटनाशक व एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी