सरकारी जमीन से कब्जा हटवाए जाने की मांग

संवाद सहयोगी बिधूना विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोंढापुर में कुछ दबंगों द्वारा तालाब खि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:29 PM (IST)
सरकारी जमीन से कब्जा हटवाए जाने की मांग
सरकारी जमीन से कब्जा हटवाए जाने की मांग

संवाद सहयोगी, बिधूना: विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोंढापुर में कुछ दबंगों द्वारा तालाब, खलियान की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया गया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कब्जा हटवाए जाने की गुहार लगाई है। एसडीएम ने पुलिस प्रशासन को अवैध कब्जा हटवाए जाने के निर्देश दिए हैं।

एक ओर प्रशासन ग्राम पंचायत व सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने का प्रयास कर रहा है, तो दूसरी तरफ दबंग ग्राम पंचायत की तालाब, खलियान, चारागाह, खाद के गड्ढे, परती आदि भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। बीते दिनों ग्राम पंचायत ताजपुर बिधूना के ग्राम खरगपुर में दबंगों द्वारा सार्वजनिक सीसी सड़क पर अवैध निर्माण कर सड़क के एक तिहाई हिस्से पर चबूतरे का निर्माण कर लिया है। एसडीएम ने पुलिस प्रशासन को मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए। बावजूद इसके अभी तक सीसी सड़क से दबंगों का अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्राम पंचायत डोंढापुर में प्रशासन ने दबंगों के कब्जे से भूमि संख्या 512 पर खलिहान व भूमि संख्या 514 की परती भूमि से बीते वर्ष अवैध कब्जे हटवाए थे। बावजूद इसके दबंगों द्वारा पुन: अवैध कब्जा कर लिया गया है। ग्राम प्रधान संतोष कुमार वर्मा, श्याम बाबू पुत्र रामस्वरूप आदि ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों द्वारा खलियान और परती भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया गया है। जबकि सार्वजनिक रास्ते को ट्रैक्टर आदि सामान खड़ा कर अवरुद्ध कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा हो रही है। एसडीएम राशिद अली खान ने बताया कि उन्होंने सार्वजनिक रास्ते व सुरक्षित भूमि से अवैध कब्जे हटवाए जाने के कड़े निर्देश दिए हैं। यदि अवैध कब्जे हटवाकर उन्हें अवगत न कराया गया, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी