सीएम पोर्टल पर शिकायत का भुगतान कराए जाने की मांग

संवाद सहयोगी बिधूना तहसील क्षेत्र के गांव हरदू में शासन द्वारा जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्याल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:37 PM (IST)
सीएम पोर्टल पर शिकायत का भुगतान कराए जाने की मांग
सीएम पोर्टल पर शिकायत का भुगतान कराए जाने की मांग

संवाद सहयोगी, बिधूना : तहसील क्षेत्र के गांव हरदू में शासन द्वारा जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का निर्माण कार्य ठेकेदार एसएस कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा था। आरोप है कि ठेकेदार लगभग आठ माह पूर्व काम निर्माणाधीन विद्यालय छोड़कर गायब हो गया है। निर्माण कार्य में निर्माण सामग्री आपूर्तिकर्ताओं का लगभग 40 लाख रुपये का भुगतान फंसने से व्यवसायियों में ऊहापोह की स्थिति है। उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर भुगतान कराए जाने की मांग की है। धन आहरण न होने संबंधित फर्म का काम तो प्रभावित हो रहा है।

कस्बा के माहिका ट्रेडर्स के प्रोपराइटर प्रशांत गुप्ता ने जन सुनवाई पोर्टल पर भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ द्वारा क्षेत्र के हरदू गांव में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय स्वीकृत किया गया था। जिसका निर्माण कार्य एसएस कंस्ट्रक्शन 639 सी 43 मयूर बिहार इंदिरा नगर लखनऊ के ठेकेदार द्वारा शुरू कराया गया था। इस विद्यालय निर्माण में उसकी माहिका ट्रेडर्स कंपनी द्वारा सीमेंट की आपूर्ति की गई थी। इसमें केवल सीमेंट का ही तीन लाख 28 हजार रुपये भुगतान बाकी है। शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि क्षेत्र के अन्य निर्माण सामग्री आपूर्तिकर्ताओं का भी लाखों रुपया बकाया है। पीड़ित ने बताया कि आपूर्तिकर्ताओं का लगभग 40 लाख रुपये का भुगतान लटका हुआ है। उक्त निर्माण एजेंसी का ठेकेदार लगभग आठ माह पूर्व काम बंद कर धोखाधड़ी कर गायब हो गया है। पीड़ित द्वारा जल्द मामले की जांच कर निर्माण सामग्री आपूर्तिकर्ताओं का भुगतान दिलाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी