रेलवे क्रासिग पर जाम लगने से आधा घंटे ठप रहा दिल्ली-हावड़ा रेल रूट

संवाद सूत्र अछल्दा अछल्दा रेलवे स्टेशन व पाता हाल्ट के बीच स्थित रेलवे क्रासिग पर बुधवार रात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:30 PM (IST)
रेलवे क्रासिग पर जाम लगने से आधा घंटे ठप रहा दिल्ली-हावड़ा रेल रूट
रेलवे क्रासिग पर जाम लगने से आधा घंटे ठप रहा दिल्ली-हावड़ा रेल रूट

संवाद सूत्र, अछल्दा: अछल्दा रेलवे स्टेशन व पाता हाल्ट के बीच स्थित रेलवे क्रासिग पर बुधवार रात करीब आठ बजे वाहनों का जाम लग गया। इसमें एक ट्रक रेलवे लाइन पर फंस जाने की वजह से दिक्कतें बढ़ी। इन सब के कारण क्रासिग बंद नहीं हो सकी। जिस वजह से नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर आधा घंटे ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। क्रासिग के आउटर पर दिल्ली से कानपुर आ रही राजधानी एक्सप्रेस को रोकना पड़ा। सूचना पर पहुंची आरपीएफ-जीआरपी ने बमुश्किल रेल रूट बहाल कराया। इसके बाद राजधानी गंतव्य को रवाना हो सकी।

अतिव्यस्त रेलवे क्रासिग होने की वजह से अक्सर अछल्दा-पाता के बीच क्रासिग संख्या-13 पर जाम की समस्या बनती है। बुधवार रात क्रासिग से निकल रहे वाहनों में एक ट्रक रेलवे लाइन पर फंस गया। जिस कारण जाम विकराल हो गया। इसमें नई दिल्ली से कानपुर आ रही राजधानी एक्सप्रेस को अछल्दा रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पर रोक दिया गया। करीब 25 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। इसके बाद क्रासिग पर लगे जाम को बहाल कराने आरपीएफ व जीआरपी पहुंची। जाम इस कदर था कि पैदल राहगीर भी नहीं निकल पा रहे थे। क्रासिग बंद न होने पर गेटमैन सिटू ने स्टेशन मास्टर को पूरी जानकारी दी। क्रासिग पर लगे जाम की सूचना सिविल पुलिस को भी दी गई। अछल्दा थाना से प्रभारी निरीक्षक तारिक खान ने स्टाफ भेजा। करीब साढ़े आठ बजे तक यातायात सामान्य हो सका था। रेल व सड़क यातायात सुचारू होने पर राजधानी एक्सप्रेस को गंतव्य की ओर रवाना किया गया गया। इसके पीछे दो मालगाड़ियों को अछल्दा स्टेशन से पहले रोका गया था। राजधानी एक्सप्रेस के निकल जाने के बाद इन ट्रेनों के संचालन के लिए हरी झंडी दी गई।

chat bot
आपका साथी