सख्त निगरानी में हुई डीएलएड परीक्षा

जागरण संवाददाता औरैया डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शहर के दो परीक्षा केंद्रों में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:57 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:57 PM (IST)
सख्त निगरानी में हुई डीएलएड परीक्षा
सख्त निगरानी में हुई डीएलएड परीक्षा

जागरण संवाददाता, औरैया: डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शहर के दो परीक्षा केंद्रों में सख्ती के साथ कराई गई। परीक्षा के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाए इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी परीक्षार्थियों पर कड़ी निगाह रखे रहे। तीन पालियों में कराई गई परीक्षा शांति पूर्ण ढंग के संपन्न हो गई।

डीएलएड परीक्षा के लिए शहर में नगर पालिका इंटर कालेज व तिलक कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रत्येक विषय की परीक्षा के लिए एक-एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है। सुबह पहली पाली में 10 बजे दोनों परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। इस साथ ही मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण मुख्य गेट पर ही जमा करवा लिए गए। इसके बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। नगर पालिका इंटर कालेज में पहली पाली में पंजीकृत 52 में से 47 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे। उर्दू विषय में कोई परीक्षार्थी ही नहीं था। दूसरी पाली में पंजीकृत 53 परीक्षार्थियों में 46 परीक्षा में शामिल हुए। तिलक कालेज में भी परीक्षार्थियों पर कड़ी नजर रखी गई। जिससे किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होने पाए। नगर पालिका इंटर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक रमाकांत मिश्रा, डायट पर्यवेक्षक डा. विजय कुमार ने सभी कक्षों का निरीक्षण किया। डायट पर्यवेक्षक विजय कुमार ने बताया कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जा रही है। किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। उधर, एक दिन पूर्व गणित विषय का पेपर आउट होने की चर्चाएं रही थी। जिसे डायट पर्यवेक्षक विजय कुमार ने बेबुनियाद बताया।

chat bot
आपका साथी