बकायेदारों को मिलेगी छूट, लगाए जाएंगे शिविर

जागरण संवाददाता औरैया बकाया बिजली बिलों के निस्तारण के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:55 PM (IST)
बकायेदारों को मिलेगी छूट, लगाए जाएंगे शिविर
बकायेदारों को मिलेगी छूट, लगाए जाएंगे शिविर

जागरण संवाददाता, औरैया: बकाया बिजली बिलों के निस्तारण के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर पावर कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना लागू की है। जिसके तहत 21 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच बकाया जमा करने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने (दो किलोवाट से पांच किलोवाट) छोटे एवं मध्यम घरेलू एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं एवं किसानों के लिए सुविधा जनक विद्युत बिल अदायगी के लिए योजना चालू की है। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं के लिए विभाग द्वारा शिविर भी लगवाएं जाएंगे। जिसमें संबंधित कार्य क्षेत्र वाले अभियंता कैंप लगाकर 100 प्रतिशत सरचार्ज की छूट देते हुए उपभोक्ताओं के बिलों का निस्तारण करेंगें। जिन उपभोक्ताओं का बिल सामर्थय से अधिक है उनके लिए किश्त योजना की व्यवस्था की गई है। उपभोक्ताओं को बकाया जमा करने के लिए छह किश्तें दी जाएगी। जिसमें महीनों का निर्धारण स्वयं उपभोक्ता को करना होगा। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को अधिशाषी अभियंता एवं एसडीओ कार्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के सीएससी केंद्रों पर आनलाइन विद्युत बिल जमा कराने की सुविधा दी जाएगी। वहीं विभाग की वेबसाइट पर भी उपभोक्ताओं को बिल अदायगी करने पर सरचार्ज में छूट का लाभ दिया जाएगा। वहीं समाधान योजना में स्थायी रूप से विच्छेदित, विवादित एवं न्यायालय में लंबित बिजली बिलों के मामले का समाधान किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार दोहरे ने बताया कि सभी उपखंडों के अभियंता शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को योजना का लाभ देगें। शिविर लगाने से पहले क्षेत्र में प्रचार-प्रसार की किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी