संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका मिला युवक का शव

संवाद सहयोगी अजीतमल (औरैया) शुक्रवार की सुबह अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक का श्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 06:43 PM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 06:43 PM (IST)
संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका मिला युवक का शव
संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका मिला युवक का शव

संवाद सहयोगी, अजीतमल (औरैया): शुक्रवार की सुबह अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ की डाल से फंदे पर लटका मिला। बाबरपुर कस्बा समीप रसूलपुर सुजान सिंह गांव में घटी इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नित्य क्रिया को जा रहे ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर गांव के कुछ और लोग आ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जामा तलाशी में पहुंचे सिपाहियों ने आधार कार्ड पाया। इसके आधार पर मृतक की शिनाख्त हो सकी। पुलिस की जांच में पता चला कि युवक पर एक दिन पहले फफूंद थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज हुआ था। यहां पर एक गांव निवासी पीड़ित ने बेटी के खुदकुशी कर लेने पर छेड़छाड़ व उल्टे-सीधे मैसेज मोबाइल फोन पर भेजता था। फिलहाल, इसे और पुख्ता किया जा रहा है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त आगरा के नरि गांव थाना डौकी क्षेत्र निवासी रामसेवक पुत्र टीकाराम के रूप में हुई है। बाबरपुर कस्बा के पश्चिमी छोर रसूलपुर-सुजान सिंह गांव के सामने मुगल रोड किनारे पेड़ की डाल पर रस्सी के फंदे पर शव लटके मिला है। आसपास के लोगों का कहना है कि युवक बाबरपुर कस्बा में एक दुकान पर काम करता था। कुछ दिन से वह लापता था। वहीं घटनास्थल पर पुलिस कर्मियों में चर्चा रही कि फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने दो दिन पूर्व फांसी लगाकर जान दे दी थी। मृतका के पिता ने एक युवक पर छेड़छाड़ करने व जबदस्ती का आरोप लगाया था उसका नाम भी रामसेवक पुत्र टीकाराम निवासी डौकी थाना क्षेत्र आगरा बताया गया है। फांसी लगाने वाला युवक वहीं है या कोई दूसरा। इसकी जांच की जा रही है। फफूंद थाना पुलिस को इस बाबत जानकारी दी गई है। मृतक अजीतमल के बाबरपुर में किराये के मकान में रहता था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय के अनुसार घटनाक्रम को देखते हुए पड़ताल की जा रही है। फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी