पेड़ की डाल से लटका मिला युवक का शव

संवाद सूत्र बिधूना बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रौंदापुर में एक युवक का शव बुधवार सुबह क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:37 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:37 PM (IST)
पेड़ की डाल से लटका मिला युवक का शव
पेड़ की डाल से लटका मिला युवक का शव

संवाद सूत्र, बिधूना: बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रौंदापुर में एक युवक का शव बुधवार सुबह करीब छह बजे पेड़ की डाल से लटका मिला। शौचक्रिया के लिए खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाते हुए गांव के लोगों को एकत्र किया। मृतक की शिनाख्त होने पर स्वजन को घटना बताई गई। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंचे स्वजन का रो-रोकर हाल बेहाल रहा। उन्होंने हत्या कर शव को पेड़ की डाल से लटकाए जाने का आरोप लगाया। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सुमित कुमार पुत्र तुलसीराम बुधवार सुबह करीब पांच बजे रोज की तरह शौचक्रिया के लिए घर से बाहर निकला था। देर तक घर न लौटने पर स्वजन को उसकी चिता सताने लगी। उन्होंने सुमित को इधर-उधर ढूंढना शुरू कर दिया। इस बीच गांव में किसी का शव पेड़ की डाल से लटका हुआ मिलने का शोर मचा। जिस पर वह घटनास्थल पर पहुंचे। बेटे को फंदे पर लटका देख पिता बेसुध हो गए और जमीन पर गिर गए। इसके बाद परिवार में रोना-पीटना शुरू हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली की बदनपुर चौकी प्रभारी हेमंत कुमार का कहना है कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। मृतक के बड़े भाई अमित कुमार उर्फ रामू ने छोटे भाई सुमित की मौत के बाबत तहरीर दी है। पूरे मामले की जांच की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। स्वजन कुछ बताने को तैयार नहीं। जैसा कि मृतक के बड़े भाई का कहना है कि सुमित शौचक्रिया के लिए अपने कुछ साथियों के साथ खेतों की ओर गया था। हत्या है या आत्महत्या। इसकी पुष्टि होने के बाद ही जांच शुरू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी