बाइक में टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर से भिड़ी डीसीएम, तीन गंभीर

जागरण संवाददाता औरैया कोतवाली के हाईवे रोड गल्ला मंडी के पास तेज रफ्तार डीसीएम बाइक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:32 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:32 PM (IST)
बाइक में टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर से भिड़ी डीसीएम, तीन गंभीर
बाइक में टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर से भिड़ी डीसीएम, तीन गंभीर

जागरण संवाददाता, औरैया: कोतवाली के हाईवे रोड गल्ला मंडी के पास तेज रफ्तार डीसीएम बाइक में टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर से जा भिड़ी। हादसे में बाइक सवार दादी-नाती व डीसीएम सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पातल में भर्ती कराया। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर के लाला लाजपत राय चिकित्सालय(हैलेट अस्पताल)के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है।

रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे बाइक सवार सोनल कुमार (18) पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी पंडपुरा बिना हेलमेट के बाइक से अपनी दादी जय देवी (65) पत्नी रामलखन के साथ कानपुर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक गल्ला मंडी के सामने पहुंची ही थी कि पीछे से आ रही डीसीएम का अचानक से टायर फट गया। जिससे डीसीएम अनियंत्रित होकर पीछे से बाइक में टक्कर मारते हुए आगे जा रहे ट्रैक्टर में जा घुसी। टक्कर से बाइक समेत दादी-नाती सड़क पर गिरकर घायल हो गए। ट्रैक्टर से टकराने से डीसीएम में बैठकर अपने घर उन्नाव जा रहा युवक सरवन सिंह (36) पुत्र लल्लू प्रसाद निवासी बीघापुर उन्नाव डीसीएम के केबिन में फंस गए। टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम के आगे का हिस्सा अंदर धंस गया। जिससे उसमें बैठे सरवन के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने वृद्धा जयदेवी व डीसीएम सवार सरवन को गंभीर हालत में कानपुर के लाला लाजपत राय चिकित्सालय रेफर कर दिया। सोनल की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में लिया है। सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि डीसीएम को कब्जे में ले लिया है। घायलों के स्वजन को हादसे की सूचना दी गई है।

chat bot
आपका साथी