बेटियों ने दिखाया सिस्टम को आईना, पाट दिए सड़क के गढ्डे

संवाद सूत्र अछल्दा (औरैया) लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की अनदेखी से आहत छात्राएं गढ्डे पाटने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:27 PM (IST)
बेटियों ने दिखाया सिस्टम को आईना, पाट दिए सड़क के गढ्डे
बेटियों ने दिखाया सिस्टम को आईना, पाट दिए सड़क के गढ्डे

संवाद सूत्र, अछल्दा (औरैया) : लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की अनदेखी से आहत छात्राएं गढ्डे पाटने के लिए खुद सड़क पर उतर आईं। पाता गांव के हनुमान मंदिर के पास बिधूना मार्ग जर्जर हाल में है और आए दिन हादसे हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने प्रशासन को आईना दिखाते हुए आधा किमी जर्जर हिस्से में कई तसले मिट्टी डालकर सड़क को चलने काबिल बनाया। छात्राओं के इस कृत्य की सराहना चारों तरफ हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बेटियों ने मिसाल कायम की है।

अछल्दा ब्लाक के पाता गांव से बिधूना तक 14 किमी सड़क को लगभग पांच वर्ष पूर्व छह करोड़ रुपये से बनाया गया था। कुछ ही समय में सड़क टूटने के साथ गुणवत्ता की पोल खुल गई। गढ्डों में समा रही सड़क दुरुस्त कराने की गुहार पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने ध्यान ही नहीं दिया। आधा किमी सड़क पर तो ज्यादा हालत खराब है। लोग गिर-गिरकर चुटहिल हो रहे थे। अफसरों की अनदेखी से नाराज विद्यालय की छात्राओं चंचल, कौशिकी, मुस्कान, मोनिका, चांदनी, स्वेता, सोनम व शिवा ने तसला-फावड़ा उठाया और आधा किमी सड़क पर मिट्टी डालकर गड्ढे पाटे। उनका कहना है कि लोगों की समस्या कोई अफसर देखने को तैयार नहीं है। ऐसे में खुद ही गड्ढे पाटने का काम शुरू किया। ग्राम प्रधान संजीव यादव का कहना है कि कई बार प्रशासन को अवगत कराया लेकिन कोई काम नहीं हुआ। वहीं, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार दोहरे ने कहा कि बदहाल सड़कें दुरुस्त कराने का काम कई जगह शुरू कराया है।

chat bot
आपका साथी