तेज धूप व पछवा पवन से गेहूं की फसल पर संकट

जागरण संवाददाता औरैया मार्च माह के शुरूआत में मौसम ने फिर करवट बदली है। दिन में तेज धू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 11:01 PM (IST)
तेज धूप व पछवा पवन से गेहूं की फसल पर संकट
तेज धूप व पछवा पवन से गेहूं की फसल पर संकट

जागरण संवाददाता, औरैया : मार्च माह के शुरूआत में मौसम ने फिर करवट बदली है। दिन में तेज धूप व पछवा पवन चलने से गेहूं की फसल प्रभावित होती दिख रही है। यदि ऐसे ही रहा तो उत्पादन पर असर पड़ सकता है। मौसम परिवर्तन व रबी फसलों पर उसके असर से किसान खासा चिंतित हैं। जो रबी की फसल के लिए बेहद नुकसानदेह है।

गेहूं की फसल में बाली तो पिछले माह ही आ गई थी। फाल्गुन के महीने में इसमें दाना पड़कर मजबूत हो जाता है। इस समय पड़ने वाली तेज धूप व हवा इसके लिए बेहद नुकसान पहुंचाने वाली है। यदि खेत में पानी लग गया और हवा चल गई तो फसल गिरने की संभावना रहती है। गिरी हुई फसल में दाना कमजोर पड़ता है। जिससे उत्पादकता पर असर पड़ता है।

किसानों की असल चिता

फाल्गुन का महीना गेहूं की फसल के लिए बेहद अहम होता है। इस माह में यदि प्राकृतिक आपदाओं से बचा जा सके तो उत्पादन अच्छा होने की पूरी उम्मीद रहती है। लेकिन शुरुआत में जिस तरह से मौसम में गर्मी बढ़ी है। इसका असर फसल पर उल्टा पड़ेगा। - कमलेश कुमार

गर्मी की वजह से पानी की जरूरत ज्यादा रहती है। पानी लगाना भी इस समय बेहद कठिन होता है। क्योंकि समय से मिलता भी नहीं है। दूसरी पानी लगने के बाद यदि हवा चल गई तो गेहूं की फसल गिर जाएगी। ऐसे में नष्ट होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। - दिनेश कुमार

इस समय गेहूं में जरूरत से बहुत कम पानी लगना चाहिए। लेकिन रात में बिजली आई तो पता ही नहीं चलता कि कितना पानी खेत में भर गया। इस समय पानी दिन में ही लगाना होता है। लेकिन दिन में बिजली परेशान करती है। - मनोज कुमार

चना, मटर आदि फसलों में ज्यादा नुकसान नहीं होगा। लेकिन लाहा, अरहर व गेहूं की फसलों में पानी लगाने पर भी गर्मी की वजह से फसल उखटने का डर बना रहता है। - श्यामा प्रसाद

गेहूं के खेत में नमी बनाए रखें। फसल में ज्यादा पानी भरने पर सूख जाएगी। तेज हवा में गिरने की भी संभावना रहती है। गर्मी में अगले सप्ताह में बढ़ोत्तरी होने की पूरी संभावना है। - अनंत कुमार, मौसम विज्ञानी

chat bot
आपका साथी