बीसीएन से टकराई गाय, 20 मिनट तक रेल रूट बाधित

संसू कंचौसी दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर की अप लाइन पर मंगलवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 11:19 PM (IST)
बीसीएन से टकराई गाय, 20 मिनट तक रेल रूट बाधित
बीसीएन से टकराई गाय, 20 मिनट तक रेल रूट बाधित

संसू, कंचौसी: दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर की अप लाइन पर मंगलवार को कंचौसी रेलवे स्टेशन समीप अपराह्न तीन बजे एक गाय बीसीएन (मालगाड़ी) से टकरा गई। इसमें गाय उछल कर डाउन लाइन के पास जा गिरी। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर मालगाड़ी रोक दी। करीब 20 मिनट तक ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ। वहीं स्टेशन की पश्चिमी केबिन के पास की क्रासिग बंद होने से वाहन सवार जाम से जूझते दिखे।

मालगाड़ियों के सफल संचालन के लिए दिल्ली-हावड़ा रूट पर डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर (डीएफसी) बना है। कानपुर से गाजियाबाद जा रही बीसीएन के सामने एक गाय एकाएक आ गई और इंजन के बम्फर हाइट से जा टकराई। टक्कर जोर से लगने के कारण गाय दूर ट्रैक किनारे जा गिरी। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसके अलावा ट्रेन के पास होने के लिए पश्चिमी क्रासिग बंद रही, हादसे के कारण गेट समय रहते नहीं खुल सका और वाहनों का जाम लग गया। करीब 20 मिनट तक मालगाड़ी रुकी रही। स्थिति सामान्य होने पर लोको पायलट ने गार्ड को जानकारी

देते हुए मालगाड़ी को आगे बढ़ाया। स्टेशन अधीक्षक विशंभर दयाल पांडेय के अनुसार अपराह्न करीब 3.20 तक बाधित रेल रूट बहाल हो सका था। इसके बाद क्रासिग पर फंसे वाहनों को जैसे-तैसे रास्ता दिया गया। घायल गाय को ग्रामीणों ने रेलवे लाइन से एक किनारे किया।

-----------------------

कार की टक्कर से 200 मीटर घिसटते चली गई बाइक

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : बेला रसूलाबाद मार्ग पर सिठऊमताना गांव के सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा। वहीं बाइक कार में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई। वहीं घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया।

फकीरेपुरवा थाना बेला जिला औरैया निवासी रिकू सोमवार रात विवाह समारोह से बाइक से वापस लौट रहे थे। सिठऊमताना गांव के सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा। वहीं बाइक कार में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटती हुई चली गई। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ने मोबाइल से स्वजनों को सूचना दी, जिससे मौके पर पहुंचे स्वजनों ने उसे कानपुर उपचार के लिए ले गए।

chat bot
आपका साथी