चचेरी बहनों ने ट्रैक पर रखी गर्दन, एक की मौत

संवाद सूत्र अछल्दा (औरैया) डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर (डीएफसी) पर न्यू अछल्दा रेलवे स्ट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:19 PM (IST)
चचेरी बहनों ने ट्रैक पर रखी गर्दन, एक की मौत
चचेरी बहनों ने ट्रैक पर रखी गर्दन, एक की मौत

संवाद सूत्र, अछल्दा (औरैया) : डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर (डीएफसी) पर न्यू अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार देर शाम रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई। मालगाड़ी आती देख दो चचेरी बहनों ने गर्दन ट्रैक पर रख दी। इसमें एक युवती की गर्दन धड़ से अलग हो गई। दूसरी किशोरी घटना में बच गई। दोनों मेडिकल स्टोर से दवा लेने की बात कहकर घर से निकली थीं। चर्चा थी कि दोनों को किसी बात को लेकर स्वजन ने डांट दिया था। हालांकि, स्वजन घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं कर सके। घटनास्थल पर पुलिस ने घायल किशोरी से जानकारी करनी चाही लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।

अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव दिवरिया के रहने वाले अजय पाल की पुत्री रतनी और रामपाल की बेटी शिवानी चचेरी बहन हैं। 18 वर्षीय रतनी बहन शिवानी के साथ घर से निकली थी। घटनास्थल पर चर्चा थी कि शुक्रवार देर शाम किसी बात को लेकर रतनी व शिवानी को स्वजन ने डांट दिया था। नाराज होकर दोनों घर से निकल गई और न्यू अछल्दा स्टेशन के धारा पुर्वा गांव के सामने से निकले डीएफसी ट्रैक पर पहुंची। कानपुर से इटावा की ओर जाने वाले अप ट्रैक पर लेट गईं। मालगाड़ी से कटकर रतनी की मौत हो गई जबकि शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गई। लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को हादसे की जानकारी दी। स्टेशन मास्टर ने पुलिस को सूचना दी। दारोगा हितेश कुमार ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर लड़कियों के स्वजन को बताया। शिवानी को सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में प्राथमिक उपचार के बाद डा. उमेश कुमार ने उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा रेफर कर दिया। जीआरपी व अछल्दा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी