गांव की सरकार के लिए शुरू हुई मतपत्रों की गिनती

जागरण संवाददाता औरैया 26 अप्रैल को वोटिग के बाद वोटों की गिनती रविवार की सुबह आठ बजे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 11:08 PM (IST)
गांव की सरकार के लिए शुरू हुई मतपत्रों की गिनती
गांव की सरकार के लिए शुरू हुई मतपत्रों की गिनती

जागरण संवाददाता, औरैया: 26 अप्रैल को वोटिग के बाद वोटों की गिनती रविवार की सुबह आठ बजे से शुरू हुई। औरैया तिलक महाविद्यालय में सुबह करीब सवा आठ बजे मतपेटिका खुली। अजीतमल में समय पर मतपेटिका खुलनी शुरू हो गई थी। जबकि दिबियापुर, भाग्यनगर, बिधूना सहित अन्य ब्लाकों में मतगणना देर से आरंभ हो सकी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सारी कवायद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने की। चुनाव पर्यवेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना स्थलों का निरीक्षण करते रहे।

मतगणना को लेकर प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं की भीड़ रही। निर्धारित टेबल पर मत पेटिका खुलने के साथ उनकी धड़कनें तेज हो गई। प्रशासन की ओर से हर चक्र के पूरा होने पर प्रत्याशी व अभिकर्ताओं को अनाउंसमेंट कराके बताया जा रहा था। चुनाव पर्यवेक्षक दिवाकर कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा सहित एसपी अपर्णा गौतम ने तिलक महाविद्यालय के अलावा जनता महाविद्यालय अजीतमल को औचक जांचा। कोविड प्रोटोकॉल व निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुनील कुमार ने बताया कि भाग्यनगर, अजीतमल, औरैया सदर विकासखंड में कुछ ग्राम पंचायतों सीटों पर फैसले हो गए हैं। वोटों की गिनती जारी है। सुबह आठ बजे से जिले के सात मतगणना केंद्रों पर मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है। प्रधान पद के 477 ग्राम पंचायतों में गिनती शुरू की गई। जिला पंचायत सदस्य पद के 23 पदों के लिए मतगणना की जा रही है। इसके अलावा बीडीसी पद के 580 पदों की मतगणना हो रही है। सदर विकासखंड औरैया, अजीतमल, बिधूना, सहार, अछल्दा, भाग्यनगर, एरवाकटरा में मतगणना जारी है।

chat bot
आपका साथी