पिछले वर्ष के मुकाबले एक करोड़ का आंकड़ा नहीं छू सके

जासं औरैया त्योहारी सीजन पर यात्रियों की अधिकता को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग की ओ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 06:30 PM (IST)
पिछले वर्ष के मुकाबले एक करोड़ का आंकड़ा नहीं छू सके
पिछले वर्ष के मुकाबले एक करोड़ का आंकड़ा नहीं छू सके

जासं, औरैया: त्योहारी सीजन पर यात्रियों की अधिकता को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग की ओर से रोडवेज बसों का विशेष शेड्यूल लागू किया जाता है। जिसे प्रभावी बनाने के लिए कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन योजना भी लागू की जाती है। विशेष शेड्यूल से जहां यात्रियों को सहूलियत देने की कवायद की जाती है, वहीं डिपो की राजस्व कमाई भी खूब होती है। बुधवार को क्षेत्रीय कार्यालय इटावा से दो से 18 नंवबर के बीच हुई कमाई के आंकड़े जारी हुए। जो पिछले वर्ष के मुकाबले एक करोड़ का आंकड़ा नहीं छू सके। ऐसे में कहीं न कहीं प्रोत्साहन योजना प्रभावी नहीं दिखी।

वर्ष 2020 में दीपावली पर्व पर विशेष शेड्यूल के तहत बसों ने 29 लाख किमी से अधिक की दूरी तय करते हुए एक करोड़ बीस लाख रुपये की कमाई की थी। लेकिन इस बार छह बसों की कमी के चलते यह आंकड़ा 99 लाख रुपये तक ही पहुंच सका। इस दौरान बसों की कमी के चलते संचालन 26 लाख किमी के दायरे तक ही सिमट कर रह गया। हांलाकि प्रोत्साहन योजना के तहत चालक-परिचालकों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। बसों के विशेष शेड्यूल से हुई राजस्व कमाई के दायरे में डिपो के 25 चालक व 37 परिचालक प्रोत्साहन योजना के तहत लाभार्थी हुए है। जिन्हें जल्द ही क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से पुरस्कृत राशि सौंपी जाएगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरएस चौधरी ने बताया कि बसों की कमी के चलते इस बार डिपो का राजस्व कम रहा। लेकिन चालक-परिचालकों की कार्यकुशलता से संचालन पहले के मुकाबले बेहतर रहा है।

chat bot
आपका साथी