कोरोना को 16 और मरीजों ने पछाड़ा, दो संक्रमितों की मौत

जागरण संवाददाता औरैया सर्दी के मौसम में एक बार फिर से मौत के मामले बढ़ रहे हैं। दो औ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:59 PM (IST)
कोरोना को 16 और मरीजों ने पछाड़ा, दो संक्रमितों की मौत
कोरोना को 16 और मरीजों ने पछाड़ा, दो संक्रमितों की मौत

जागरण संवाददाता, औरैया: सर्दी के मौसम में एक बार फिर से मौत के मामले बढ़ रहे हैं। दो और संक्रमितों की मौत हो गई। जिससे संक्रमितों के मौत का आंकड़ा 36 पहुंच गया है। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 13 नए संक्रमित मिले हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2794 पहुंच गया है। वहीं 16 रोगियों ने कोरोना को मात दे दी है जिससे कुल स्वस्थ होने की संख्या 2,606 पहुंच गई है। 152 सक्रिय केस हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि 13 नए संक्रमित मिले हैं। जिसमें शहरी क्षेत्र में सत्तेश्वर, मंडी समिति में एक-एक और दिल्ली दरवाजा और अमरदीप होटल में दो-दो संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा सौ शैय्या जिला चिकित्सालय, ग्राम जसंतपुर, उपाध्यानगर, दिबियापुर, ग्राम सिदुरिया आलमपुर, मिश्रीपुर, पुरवा राय सिंह में एक-एक संक्रमित मिला है। वहीं संक्रमितों की दुखद मृत्यु हो गई है। 60 वर्षीय महिला निवासी आर्य नगर बिधूना जिसको 21 अक्टूबर को जीएसवीएम कानपुर में भर्ती कराया गया था, जो किडनी की बीमारी से जूझ रही थी। वहीं दूसरा मरीज 45 वर्षीय पुरुष निवासी पुरवा राय सिंह दहगांव का 29 को दुर्घटना में घायल हो था जिसे एंबुलेंस रिम्स सैफई में भर्ती कराया गया था। जिसकी अगले ही दिन दुखद मृत्यु हो गई।

उन्होने बताया कि 16 मरीज ठीक हुए हैं। जिनमें 12 मरीज पिछले दस दिनों से होम आइसोलेशन में थे। उन्होने ने बताया कि जिले में अब तक 2,794 मरीज पाए जा चुके हैं। जिनमें 2,606 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 152 मरीज अभी भी सक्रिय हैं। वहीं अब तक कुल 36 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। उन्होने बताया कि शनिवार को 1009 सैंपल लिए गए हैं जिसमें एंटीजन के 388 व आरटीपीसीआर के 614 व ट्रूनाट से सात सैंपल लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी