कोरोना शांत हुआ पर खत्म नहीं, हमेशा सचेत रहने की जरूरत

जागरण संवाददाता औरैया पितृ दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को आनेपुर स्थित वृद्धा आश्रम पहु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:41 PM (IST)
कोरोना शांत हुआ पर खत्म नहीं, हमेशा सचेत रहने की जरूरत
कोरोना शांत हुआ पर खत्म नहीं, हमेशा सचेत रहने की जरूरत

जागरण संवाददाता, औरैया: पितृ दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को आनेपुर स्थित वृद्धा आश्रम पहुंची राज्य महिला आयोग सदस्य ने वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली। बुजुर्गों से वृद्धा पेंशन के बारे में भी पूछा। इसके बाद परिसर में हरियाली को देखकर बेहद सराहना की।

पितृ दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव ने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। बुजुर्गों को मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन के बारे में भी जानकारी की। यहां पर रह रहीं एक बुजुर्ग राजाबेटी की पुत्री उनको लेने आई तो पुरानी परंपरा को मानते हुए उन्होंने बेटी के साथ जाने से इन्कार कर दिया। बेटी की ससुराल मां-बाप नहीं जाते। इस पर राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सभी बुजुर्गों से आग्रह किया कि बेटा-बेटी सब एक समान हैं। इनमें किसी प्रकार का भेदभाव न समझना चाहिए। उनकी इस पहल पर प्रदेश के विभिन्न वृद्धा आश्रमों से 27 बुजुर्ग अपनी बेटियों के साथ रहने भी लगे हैं। उन्होंने आश्रम में बन रहे भोजन को भी चखा। परिसर में उगाई जाने वाली सब्जियों व लगे पेड़ पौधों को देख बहुत प्रसन्न हुई। आश्रम की व्यवस्थाओं की सराहना की। कोरोना महामारी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि संक्रमण भले ही शांत हो रहा हो, लेकिन खत्म नहीं हुआ। इसके लिए हमेशा हमें सतर्क रहने की जरूरत है। कोविड गाइडलाइन का हमेशा हमें पालन करना होगा। प्रबंधक नवीन वाजपेयी ने बताया कि 55 बुजुर्गों में से 45 लोगों को नियमित पेंशन उनके खातों में पहुंच रही है। कोरोना काल की वजह से 10 बुजुर्गों की पेंशन का कार्य पूरा नहीं हो सका। पितृ दिवस की पूर्व संध्या पर भजन संगीत कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर वृद्धा आश्रम के संस्थापक राजवर्धन शुक्ल, अजय अंजाम, महिला कल्याण अधिकारी वंदना शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी