बिजली चोरी मामले में उपभोक्ताओं के साथ संविदा कर्मियों को लगेगा 'करंट'

विशाल सिंह औरैया उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मुहैया कराने की कवायद में जुटे बिजली विभाग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 11:37 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 11:37 PM (IST)
बिजली चोरी मामले में उपभोक्ताओं के साथ संविदा कर्मियों को लगेगा 'करंट'
बिजली चोरी मामले में उपभोक्ताओं के साथ संविदा कर्मियों को लगेगा 'करंट'

विशाल सिंह, औरैया : उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मुहैया कराने की कवायद में जुटे बिजली विभाग ने बिजली चोरी मामलों पर अंकुश लगाने के लिए सख्ती बरतनी शुरू की है। यहां पर चोरी की बिजली जला रहे लोगों या उपभोक्ताओं पर ही कार्रवाई नहीं होगी, बल्कि निगरानी में लगे संविदा कर्मियों पर एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। मंगलवार को इस बाबत अधीक्षण अभियंता ने समस्त उपखंडों के अभियंताओं और कर्मियों को निर्देश जारी किया है। राजस्व वसूली निर्धारित लक्ष्य से कम रहने पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

मंगलवार को शहर स्थित बिजली के दफ्तर में अधीक्षण अभियंता ने जिले के सभी उपखंडों में तैनात अधिशासी अभियंताओं की बैठक बुलाई। इस दौरान उपखंडों में तैनात संविदाकर्मियों के बिजली चोरी कराने में संलिप्त पाए जाने पर एफआइआर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। वहीं सितंबर माह में राजस्व वसूली निर्धारित लक्ष्य से कम रहने पर विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई। विभागीय अफसरों का मानना है कि बिजली चोरी के अधिकतर मामले विभागीय संविदाकर्मियों की जुगलबंदी से चलते है। जिस पर अब विभाग की नजरें पहुंची है। अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार दोहरे ने शहर स्थित बिजली विभाग के आफिस में सभी उपखंडों में तैनात अधिशाषी अभियंताओं की बैठक बुलाई। इसमें सभी अभियंताओं को बिजली चोरी में संलिप्त संविदाकर्मियों पर एफआइआर दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं जिन संविदा कर्मियों के क्षेत्रों बिजली बिल जमा न करने से विच्छेदित किए गए कनेक्शन बिना बकाया जमा किए जुड़े पाए जाने पर अवर अभियंता अपने उपखंड अधिकारी को लिखित कारण बताते हुए बर्खास्तगी की कार्रवाई करेंगें। निर्धारित लक्ष्य से कम राजस्व वसूली पर भी विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार दोहरे ने बताया कि बिजली चोरी में विभागीय संलिप्तता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच में दोषी पाए जाने पर एफआइआर दर्ज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी