नदी पुल के पास डिवाइडर से टकराया कंटेनर, लगा जाम

संस बिधूना बुधवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के बेला रोड नदी पुल के पास पिछला टायर फटन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 04:48 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 04:48 PM (IST)
नदी पुल के पास डिवाइडर से टकराया कंटेनर, लगा जाम
नदी पुल के पास डिवाइडर से टकराया कंटेनर, लगा जाम

संस, बिधूना: बुधवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के बेला रोड नदी पुल के पास पिछला टायर फटने से एक कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। हादसे के बाद केबिन से कूद क्लीनर और चालक ने जान बचाई। बीच रोड पर कंटेनर खड़ा होने से आवागमन बाधित हुआ। यह दुश्वारी गुरुवार को पूरे दिन बनी रही। वाहनों को रास्ता देने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

दिल्ली से परचून का सामान लेकर चालक जितेंद्र यादव पुत्र गोविद कानपुर आ रहा था। बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे बिधूना-बेला मार्ग पर नदी पुल के समीप पिछला एक टायर फटने से चालक अनियंत्रित हो गया और स्टेयरिग घुमाने में संतुलन खो बैठा। इस बीच कंटेनर डिवाइडर से जा टकराया। तेज आवाज होने पर निकल रहे कुछ वाहन सवार रुक गए। सूचना पुलिस को दी गई। वहीं हादसे के बाद चालक व क्लीनर ने किसी तरह अपनी जान बचाई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा का कहना है कि बीच रोड पर कंटनेर खड़ा होने से यातायात प्रभावित हुआ। किसी तरह वाहनों का आवागमन सुचारू किया जा सका था। टायर फटा है कि हादसे के पीछे का कोई और कारण है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी