संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों में कुछ का 'समाधान'

जागरण टीम औरैया शनिवार को जिले की तीनों तहसील के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:26 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:26 PM (IST)
संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों में कुछ का 'समाधान'
संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों में कुछ का 'समाधान'

जागरण टीम, औरैया: शनिवार को जिले की तीनों तहसील के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सदर तहसील के अंतर्गत डीएम व एसपी की अध्यक्षता में फरियादियों की समस्या को सुना गया। बिधूना में एसडीएम वित्त एवं राजस्व व अजीतमल में मुख्य विकास अधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। राजस्व से जुड़े मामले ज्यादा रहे।

बिधूना तहसील में कुल 127 शिकायती पत्रों में 18 शिकायतों का निस्तारण एडीएम वित्त एवं राजस्व रेखा एस चौहान ने राजस्व और अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में किया। शिकायत में एरवाकटरा क्षेत्र के गांव बहादुरपुर रुरु निवासी एक बेवा ने आरोप लगाया कि धोखाधड़ी से कुछ लोगों ने उसकी जमीन हड़प ली है। जमीन पर कब्जे के मामले करीब 32 रहे। इस दौरान एसडीएम के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सदर तहसील में डीएम सुनील कुमार वर्मा व एसपी अभिषेक वर्मा ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता करते हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उसका निस्तारण कराने का प्रयास किया। यहां 50 से ज्यादा मामले रहे। तहसील अजीतमल में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने शिकायती पत्रों को संज्ञान में लेकर पीड़ितों को न्याय दिलाए जाने का आश्वासन दिया। गांव तेज का पुर्वा निवासी अयोध्या प्रसाद ने बताया कि उसको मिलने वाली पेंशन उसे वृद्धावस्था मृतक दिखाकर बंद कर दी गई है। लेखपाल व तहसील अमले पर आरोप लगाए। गांव सराय टढ़वा निवासी करन सिंह ने प्रधानमंत्री आवास न मिलने की शिकायत की। उसने बताया कि वह दिव्यांग है। बावजूद उसकी समस्या नहीं दूर हो पा रही। 76 शिकायतों में 20 शिकायत का निस्तारण हो सका। इस दौरान एसडीएम अखिलेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार, तहसीलदार हरिश्चन्द्र, एडीओ पंचायत अतुल मिश्रा, ईओ विजय कुमार एवं कृष्ण कुमार सरल आदि प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी