91 केंद्रों पर 'मेरा टीका, मेरा अधिकार' मुहिम, दूसरी डोज की दिक्कत

जागरण संवाददाता औरैया कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:32 PM (IST)
91 केंद्रों पर 'मेरा टीका, मेरा अधिकार' मुहिम, दूसरी डोज की दिक्कत
91 केंद्रों पर 'मेरा टीका, मेरा अधिकार' मुहिम, दूसरी डोज की दिक्कत

जागरण संवाददाता, औरैया: कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य है। यहां पर कोवैक्सीन की पहली खुराक लगने के बाद लोगों को दूसरी वैक्सीन 28 दिन बाद लगती है, वहीं कोविशील्ड 84 दिन पर लगाई जाती है। जिस केंद्र पर वैक्सीन लगाई जाती है, वहां कोविड टीकाकरण रिकार्ड कार्ड लोगों को दिया जाता है। इसमें पूरा विवरण अंकित होता है। कौन सी वैक्सीन लगी है। पहली डोज की तारीख व दूसरी वैक्सीन लगवाने की तिथि दर्ज होती है। लेकिन, यह शेड्यूल 50 शैया जिला अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर बिगड़ गया है। जिस कारण लोग परेशान नजर आ रहे हैं। सोमवार को यह परेशानी बेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कई और केंद्रों पर देखने को मिली।

'मेरा टीका, मेरा अधिकार' को गति देने का कार्य सोमवार को 91 केंद्र पर किया गया। 50 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय सहित आधा सैकड़ा केंद्रों पर करीब साढ़े छह हजार नागरिकों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। इसमें 100 से ज्यादा ऐसे लोग थे, जिन्हें दूसरी डोज लगनी थी। उन्हें दूसरी तिथि दी गई या फिर नजदीकी दूसरे केंद्र पर जाकर जानकारी करने को कहा गया। जबकि, वैक्सीन की दोनों डोज का समय पर लगना जरूरी होता है। इसके बाद भी लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है। जिस कारण सुबह से वैक्सीनेशन के लिए लाइन में लगने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्साधिकारियों का कहना है कि कुछ केंद्रों पर वैक्सीन की दिक्कत है। इस दुश्वारी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी डोज को लेकर पूरी गंभीरता बरती जा रही है।

chat bot
आपका साथी