नृत्य व गायन के जरिए बच्चे धाक जमाने को तैयार

औरैया बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने का काम यूपी गॉट टेलेंट के जरिए किया गया। ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:40 PM (IST)
नृत्य व गायन के जरिए बच्चे धाक जमाने को तैयार
नृत्य व गायन के जरिए बच्चे धाक जमाने को तैयार

औरैया : बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने का काम यूपी गॉट टेलेंट के जरिए किया गया। जब मौका मिला तो जिले के बच्चों ने भी अपनी धाक जमाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मार्च माह में प्रदेश स्तर पर ऑडिशन होना है, जिसके लिए चयनित सात प्रतिभागी तैयारी कर रहे हैं। औरैया में उत्तर प्रदेश गॉट टेलेंट के जरिए सितंबर माह में शहर के बीबीएस अकादमी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें तमाम प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है। यूपी गॉट टेलेंट में औरैया जनपद की सात प्रतिभाओं का चयन हुआ है, जिन्हें प्रदेश स्तर के मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। चयनित प्रतिभागियों में कुश कश्यप, कमलेश कुमार, आद्या मिश्रा, सचिन किगल, साताक्षी मिश्रा, सलोनी शर्मा, नित्या सिंह शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी