पांच सौ रुपये सुविधा शुल्क मांगने पर केंद्र प्रभारी गिरफ्तार

संवाद सहयोगी बिधूना विकासखंड के ग्राम सराय महाजनान के नेफेड धान खरीद में प्रति क्विटल पां

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:51 PM (IST)
पांच सौ रुपये सुविधा शुल्क मांगने पर केंद्र प्रभारी गिरफ्तार
पांच सौ रुपये सुविधा शुल्क मांगने पर केंद्र प्रभारी गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, बिधूना : विकासखंड के ग्राम सराय महाजनान के नेफेड धान खरीद में प्रति क्विटल पांच सौ रुपये मांगे जाने का आरोप किसानों ने लगाया। बुधवार को मामले की जांच करने पहुंचे तहसीलदार ने जांच की तो शिकायत सही पाई गई। इस पर तहसीलदार ने आरोपित केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर केंद्र प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया है।

सराय महाजनान में नेफेड द्वारा धान खरीद केंद्र स्थापित किया गया है। केंद्र का प्रभारी शिवम कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ढरकन को बनाया गया है। क्षेत्र के कई किसानों द्वारा शिवम कुमार पर धान खरीद के लिये पांच सौ रुपये प्रति क्विटंल की मांग किये जाने की शिकायत जिला प्रशासन से की गई। जिसका वीडियो भी दिखाया गया था। बुधवार को तहसीलदार गौतम सिंह ने केंद्र पर जाकर जांच की, तो किसानों द्वारा लगाये गये आरोपों की पुष्टि हुई। तहसीलदार गौतम सिंह ने कहा कि केंद्र प्रभारी के विरुद्ध बिधूना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सराय शीशग्रान के नेफेड के केंद्र प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया है। केंद्र प्रभारी शिवम कुमार के विरुद्ध अच्छदा थाने में भी बीते वर्ष भी मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इससे पूर्व एसडीएम राशिद अली खान ने नवादा धांदू के कृषक कृषि प्रोड्यूसर कंपनी औरैया के खरीद केंद्र प्रभारी कृष्ण मुरारी को धान खरीद में लापरवाही एंव समुचित व्यवस्थायें न पाये जाने पर निलंबल की संस्तुति की थी।

chat bot
आपका साथी