- मुकदमा दर्ज

अजीतमल कोतवाली के जगदीशपुर निवासी मोहनी देवी पत्नी आगेंद्र प्रताप सिंह ने कोतावाली में दर्ज कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:17 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:17 PM (IST)
- मुकदमा दर्ज
- मुकदमा दर्ज

अजीतमल : कोतवाली के जगदीशपुर निवासी मोहनी देवी पत्नी आगेंद्र प्रताप सिंह ने कोतावाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके पति आगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ कल्लू पुत्र देवी दयाल व उसकी सास मीना देवी पत्नी आए दिन दहेज की मांग करते हुए मारपीट करते हैं। विरोध करने पर जान से मारेन की धमकी दी। पुलिस ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शांति भंग में सात का चालान

अजीतमल : ग्राम भीखेपुर निवासी संतोष, संदीप पुत्र श्रीकृष्ण, ग्राम पचदेवरा निवासी ब्रजभान सिंह व पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र बाबू सिंह, रघुनाथ व जगत सिंह पुत्र रामलाल, संजय पुत्र जगत सिंह का शांतिभंग की आशंका के चलते चालान कर दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया

बिधूना : शनिवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कथा, हवन पूजन व कन्या भोज का आयोजन किया गया। पदाधिकारियों ने केक काटकर उनके दीर्घायु की कामना की। इस दौरान डा. माधवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष नितेंद्र सिंह, गौरव, राजवीर सिंह, विमल सेंगर, विशाल सेंगर आदि मौजूद रहे। छह जुआरियों को पकड़ा

अजीतमल : एसआइ मुनीस कुमार ने मुखबिर की सूचना पर मुरादगंज कस्बे में नई वस्ती तालाब के पास छापा मारकर जुआ खेलते छह लोगों को पकड़ लिया। जुआरियों के नाम सुनील कुमार पुत्र रामऔतार, श्रीकृष्ण पुत्र छोटेलाल, कोमल सिंह पुत्र गंगा सिंह, राजकुमार पुत्र रामऔतार, शिवकुमार पुत्र रतीराम, वीरेंद्र कुमार पुत्र शंकरलाल निवासी नई बस्ती मुरादगंज शामिल हैं। तलाशी के दौरान 7,800 रुपये तथा फड़ पर दो हजार 460 रुपये मिले हैं। मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। अन्ना मवेशी से भिड़ बाइक, युवक घायल

संवादसूत्र, बेला : थाना के ग्राम बरकसी निवासी सुनील कुमार पाल पुत्र मुंशीलाल बाइक से बिधूना निमंत्रण खाकर देरशाम घर वापस लौट रहे थे। तभी ग्राम बरकसी मोड़ के समीप अचानक सड़क पर आवारा पशुओं के आ जाने से बाइक की भिड़ गई। बाइक की टक्कर से आवारा पशु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते घायल युवक को सैफई रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी