17 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा

संवाद सूत्र अटसू अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर-फफूंद मार्ग के जुआ पुल से पहले बल्लापुर ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:05 PM (IST)
17 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा
17 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा

संवाद सूत्र, अटसू: अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर-फफूंद मार्ग के जुआ पुल से पहले बल्लापुर गांव के पास डंपर ने एक मोपेड सवार युवक को कुचल दिया था। इसमें उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद स्वजन व ग्रामीणों ने मार्ग पर शव रखकर हंगामा किया था। इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़क मार्ग बाधित रहा, वहीं निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का कार्य बाधित हुआ। पूरे प्रकरण की जांच करते हुए पुलिस ने 17 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा है।

फफूंद थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी सहदेव मोपेड से बल्लापुर गांव की ओर आ रहे थे। इसी दौरान निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर मिट्टी डालने का कार्य डंपर द्वारा कराया जा रहा था। धूल उड़ने की वजह से डंपर चालक को मोपेड सवार युवक नजर नहीं आया और हादसा हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा। इस दौरान पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। कारण,

ग्रामीणों व स्वजन ने हंगामा करते हुए शव रखकर बल्लापुर गांव को जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया था। एसडीएम अखिलेश कुमार व सीओ प्रदीप कुमार व तहसीलदार अभिनव वर्मा घटनास्थल पहुंचे थे। उनके समझाने पर लोग शांत हुए। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि हादसे के बाद लगाए गए जाम व हंगामे की वजह से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुआ। इसके आधार पर 17 नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। डंपर चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

इन पर दर्ज हुआ मामला:

अंकित पुत्र रविन्द्र, नितिन पुत्र राधाकृष्ण, अमित पुत्र शिवदयाल, शंकरलाल, सचिन पुत्र परशुराम, रवि पुत्र लालसिंह, संजू पुत्र राजेन्द्र, मुलायम पुत्र अर्जुन सिंह, रघुराज पुत्र छकौडी, सुनीता पत्नी शंकर लाल, शम्भूदयाल पुत्र छोटेलाल, सुशील पुत्र मूरत, ध्रुव सिंह पुत्र अर्जुनलाल सभी गांव तुलसीपुर थाना फफूंद निवासी हैं। इसके अलावा राजीव पुत्र गौरीशंकर निवासी चिटकापुर कोतवाली अजीतमल, सरदार पुत्र आजाद सिंह निवासी गांव जुआ सहित अन्य। शांतिभंग के तहत आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई पुलिस ने की है।

chat bot
आपका साथी