चालक को झपकी आने से बोलेरो पलटी, सात घायल

संस अजीतमल (औरैया) अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के लालपुरा गांव समीप गुरुवार की दोपहर कानपुर से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 04:27 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 04:28 PM (IST)
चालक को झपकी आने से बोलेरो पलटी, सात घायल
चालक को झपकी आने से बोलेरो पलटी, सात घायल

संस, अजीतमल (औरैया): अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के लालपुरा गांव समीप गुरुवार की दोपहर कानपुर से इटावा आ रही एक बोलेरो चालक के झपकी आने से हाईवे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हालत ठीक न होने पर घायलों में एक महिला को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के लिए रेफर किया गया।

फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव निवासी मुख्तार अहमद पुत्र बाबू खान अपने बेटे मुहम्मद मियां के ससुराल जा रहे थे। उनके साथ में तीन बच्चे और महिलाएं भी थीं। गुरुवार की दोपहर करीब सवा 12 बजे बोलेरो लालपुर गांव के समीप कानपुर-इटावा हाईवे से निकल रही थी। इस बीच चालक विसरान पुत्र शहाबुद्दीन को अचानक झपकी आ गई। संतुलन खो बैठने से बोलेरो डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में मुख्तार व उनका पुत्र, बेटियों में सलीना, फरिहा व बच्चों में अरमान, जैनब, आलिफा घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद फरिहा को चिकित्सकों ने सैफई के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पर अजीतमल कोतवाली से पुलिस पहुंची थी। क्रेन की मदद से पलटे वाहन का सीधा कराया गया। इसके बाद नाते-रिश्तेदारों की जानकारी करते हुए उन्हें हादसे की जानकारी मोबाइल फोन के जरिये दी गई। सीओ प्रदीप कुमार का कहना है कि हादसे में एक महिला को छोड़ सभी को मामूली चोट आई हैं। पूरे घटना की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी