शव दाह संस्कार कराएंगे उद्यमी व युवाओं की टोली

संवादसूत्र दिबियापुर वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में चारों तरफ भयावह स्थिति बनी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:22 PM (IST)
शव दाह संस्कार कराएंगे उद्यमी व युवाओं की टोली
शव दाह संस्कार कराएंगे उद्यमी व युवाओं की टोली

संवादसूत्र, दिबियापुर: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में चारों तरफ भयावह स्थिति बनी हुई है। समाज के तमाम लोग आपदा को अवसर में बदलकर अनैतिक लाभ उठा रहे हैं। इंसानियत भी बढ़ते कहर में कराह रही है। मानवता को शर्मसार होने से बचाने के लिए हमारे बीच के ही कुछ लोग सेवा व दयाभाव को पूर्वजों की विरासत मानकर जन सहयोग में आगे बढ़ रहे हैं। सपोर्टिंग हेंड फाउंडेशन के सदस्यों के साथ नगर के उद्यमी व युवा पीढ़ी ने इस दिशा में अनूठी पहल शुरू की है। वह औद्योगिक नगरी के आसपास निवास करने वाले हर गरीब व असहाय अक्षम परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर शव दाह संस्कार में लगने वाली समस्त सामग्री निश्शुल्क उपलब्ध करा रहे हैं।

ग्राम पंचायत ककराही के पूर्व प्रधान देवेश्वर पांडे फाउंडेशन के संस्थापक हैं। कोरोना संक्रमण की बढ़ती लहर में उन्होंने जरूरतमंदों के साथ बेजुबान पशु-पक्षियों के भोजन-पानी व गर्मी से उन्हें बचाव के सभी उपायों का अनुपालन के लिए लोगों को जागरूक करना शुरू किया है। इसके अलावा नगर क्षेत्र को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था वह निजी खर्च से अपना रहे। यही नहीं, एक निश्शुल्क स्वास्थ्य क्लीनिक संचालित कर फाउंडेशन चिकित्सीय सलाह व दवाएं उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि कोविड की दूसरी लहर तीव्र है। कोरोना के भय से कई ऐसे परिवार हैं, जो अपनों का अंतिम संस्कार करने से भी घबरा रहे। घाटों पर महंगाई की मार है। यमुना नदी में शव उतारते मिल रहे तो घाट किनारे अधजले शव की बेकद्री हो रही है। इस तस्वीर को बदलने के लिए यह कदम उठाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी