हाइवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत

संसू अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर कस्बा स्थित सिकरोड़ी मोड़ समीप रविवार शाम कानपुर-

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 06:44 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 06:44 PM (IST)
हाइवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत
हाइवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत

संसू, अजीतमल: कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर कस्बा स्थित सिकरोड़ी मोड़ समीप रविवार शाम कानपुर-इटावा हाइवे पर बाइक सवार तीन लोगों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें महिला की मौत हो गई। जबकि, पिता-पुत्र घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ। हादसे की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

बाबरपुर कस्बा के मुहल्ला लक्ष्मी नगर निवासी अशोक तिवारी पुत्र प्रेम नारायण अपने पुत्र पार्थ उर्फ मनु तिवारी के साथ भरथना इटावा अपने एक रिश्तेदारी में शनिवार शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से रविवार की शाम वह वापस लौट रहे थे। बाइक पर ही उनके साथ जालौन जनपद के थाना कुठौंद अंतर्गत मदनेपुर गांव निवासी सरोज पत्नी सत्यनारायण मिश्रा भी बैठ गई। बाबरपुर कस्बा के सिकरोड़ी मोड़ से करीब 100 मीटर आगे हाइवे पर ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक से सरोज गिर पड़ी। जिसे रौंदते हुए ट्रक निकल गया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। अशोक तिवारी व उनके पुत्र पार्थ घायल हो गए। घायलावस्था में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अजीतमल भेजा गया। जहां से अशोक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय का कहना है कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं ट्रक को कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया। चकमा देकर चालक भाग निकला है। दुर्घटना के समय उपस्थित लोगों ने बताया कि क्षेत्र में दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। लोगों को इसके प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी