डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

संवाद सहयोगी अजीतमल अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में सेहुद नदी के जुआ पुल के पास डंपर ने बाइक सवा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:05 PM (IST)
डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

संवाद सहयोगी, अजीतमल: अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में सेहुद नदी के जुआ पुल के पास डंपर ने बाइक सवार सेल्समैन को कुचल दिया। इसमें उसकी मौत हो गई। हादसा होता देख आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिन्हें देख डंपर छोड़ चालक भाग निकला। घटना की जानकारी पर पहुंचे स्वजन ने सड़क पर शव रखकर हंगामा किया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने उन्हें किसी तरह शांत कराया। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम ने रोते-बिलखते स्वजन को ढांढस बंधाया। प्रशासन की ओर से मिलने वाली उचित मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के जुआ पुल नजदीक निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर डंपर पर लदी मिट्टी डाली जा रही है। शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे चार डंपर से बल्लापुर गांव की ओर मिट्टी डाली जा रही थी। मिट्टी पड़ने की वजह से सड़क पर धूल ही धूल उड़ रही थी। इसी सड़क पर थाना फफूंद के तुलसीपुर गांव निवासी सहदेव सिंह(48) पुत्र परमानंद बाइक से कहीं जा रहे थे। सड़क पर कुछ भी दिखाई न देने की वजह से वे डंपर की चपेट में आ गए। इसमें उनकी मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक भाग निकला। पीछे आ रहे राहगीरों ने शोर मचाते हुए हादसे की जानकारी गांव के लोगों को दी। शिनाख्त होने पर स्वजन पहुंचे। पति की मौत पर पत्नी नीरज फूट-फूटकर रोने लगी। वहीं गुस्साएं लोगों ने शव मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। करीब 20 मिनट तक हंगामा करते हुए लोगों ने आरोपित को पकड़ने की मांग की। समझाने पहुंची पुलिस से उनकी नोकझोंक हुई। घटनास्थल पर मिले डंपर को पुलिस ने कब्जे में लिया। शव रखकर हंगामा कर रहे लोगों को जैसे-तैसे शांत कराया गया। क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल पर एसडीएम अखिलेश कुमार भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी