जागरूकता वाहन को कृषि राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

जागरण संवाददाता औरैया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा यातायात नियमों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:43 PM (IST)
जागरूकता वाहन को कृषि राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
जागरूकता वाहन को कृषि राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

जागरण संवाददाता, औरैया: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के संबंध में जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा सप्ताह द्वितीय का शुभारंभ किया गया। जागरूकता वाहन को कृषि राज्य मंत्री दिबियापुर विधायक लाखन सिंह राजपूत ने हरी झंडी दिखा रवाना कराया। सुरक्षा सप्ताह का द्वितीय चरण 24 से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा। इसमें लोगों को यातायात सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व लोगों को सुरक्षा के लिए भी जागरूक किया जाएगा।

सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि लोगों के बीच यातायात नियमों के प्रति जागरूकता न होने के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती है। अभिभावकों को भी यहां जागरूक होने की जरूरत है। कोशिश करें कि परिवहन नियमों के तहत ही ड्राइविग की छूट युवाओं को दी जाए। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन को प्रयोग बिल्कुल न करें। डीएम सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बिना हेलमेट बाइक न चलाएं और कार सवार सीट बेल्ट लगा ड्राइविग करें। वहीं, पुलिस अधीक्षक अर्पणा गौतम ने कहा कि सभी नागरिकों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, जो लोगों यातायात नियमों का पालन नही करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर बिधूना विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य, एआरटीओ अशोक कुमार, सीओ सिटी सुरेन्द्र नाथ, सम्भागीय निरीक्षक बलवंत सिंह यादव, यातायात निरीक्षक केके मिश्रा, यातायात प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी