कोरोना की संभावित लहर के प्रति कर रहे जागरूक, कागजों में तैयारी

जागरण संवाददाता औरैया कोविड-19 की कमजोर पड़ चुकी दूसरी लहर के बाद तैयारी संभावित त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:43 PM (IST)
कोरोना की संभावित लहर के प्रति कर रहे जागरूक, कागजों में तैयारी
कोरोना की संभावित लहर के प्रति कर रहे जागरूक, कागजों में तैयारी

जागरण संवाददाता, औरैया: कोविड-19 की कमजोर पड़ चुकी दूसरी लहर के बाद तैयारी संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर है। चिकित्सक व प्रशासनिक अधिकारी लोगों को जागरूक कर रहे लेकिन संकट से कैसे निपटेंगे, इसे लेकर कोई तैयारी नहीं। सिर्फ कागजों में सब ठीक दर्शाया जा रहा है। न ही आक्सीजन प्लांट अब तक बन कर तैयार हो सके हैं और न ही स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े महत्वपूर्ण संसाधन जुटाए गए हैं। जो कार्य कराए भी जा रहे हैं, उनमें शिथिलता नजर आ रही है। जबकि, कोविड एल-2 अस्पताल दिबियापुर सीएचसी, सौ शैय्या जिला चिकित्सालय, अछल्दा, बेला व अयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैं। जहां तैयारियां सुस्त हैं।

------------------

चालू नहीं हो सका आक्सीजन प्लांट:

सौ शैय्या जिला चिकित्सालय स्थित कोविड एल-2 अस्तपाल में तैयारियों में शिथिलता नजर आ रही है। जुलाई में शुरू होने वाला आक्सीजन प्लांट अभी तक संचालित नहीं हो सका है। इस संबंध में कोविड प्रभारी सीएमएस डा. कुलदीप यादव का कहना है कि कोविड अस्पताल से प्लांट तक एक कनेक्टिविटी लाइन पड़नी शेष है। अस्पताल में प्रत्येक बेड तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है। संबंधित कंपनी से जल्द कार्य पूरा कराने के लिए कहा गया है। 40 पीआइसीयू के बेड तैयार हैं। इनमें 20 इंसेंटिव केयर यूनिट, 10 हाई डिपेंडेंसी यूनिट केयर के हैं। 10 बेड आइसोलेशन के लिए रखे गए हैं। पीएम केयर से मिले दो आक्सीजन प्लांट में एक का शेड बनकर तैयार हो गया है। गेल की ओर से भी एक प्लांट तैयार किया जा रहा है। कार्य अंतिम चरण में है।

chat bot
आपका साथी