नए वेरिएंट ओमिक्रोन के प्रति सजग, 123 केंद्रों पर वैक्सीनेशन

जासं औरैया कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 04:47 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 04:47 PM (IST)
नए वेरिएंट ओमिक्रोन के प्रति सजग, 123 केंद्रों पर वैक्सीनेशन
नए वेरिएंट ओमिक्रोन के प्रति सजग, 123 केंद्रों पर वैक्सीनेशन

जासं, औरैया: कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य स्वास्थ्य टीमें कर रही हैं। इसके अलावा प्रशासन भी सजग है। खासतौर पर नए वेरिएंट ओमिक्रोन

को लेकर गांव व शहरी क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारी भ्रमण करते हुए सभी को सतर्क कर रहे हैं। गुरुवार को 50 शैया जिला संयुक्त चिकित्सालय समेत 123 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। वहीं,

रजिस्ट्रेशन भी हुए।

संक्रमण से बचाव के लिए जीवन रक्षक वैक्सीन की डोज सभी पात्रों के लिए जरूरी है। यहां कुछ लोग अभी भी इसे समझने के बाद भी लापरवाही कर रहे। जबकि शासन प्रशासन निरंतर लोगों को इसके लिए प्रेरित कर रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में दिक्कत ज्यादा बनी है। इस बीच नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है। शारीरिक दूरी का पालन

व मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य कुछ जगह सुस्त है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षकों को पत्र लिख

उन्हें ज्यादा मेहनत करने के लिए कहा जा रहा है। नोडल अधिकारी डा. देव नारायण सिंह ने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता के बीच वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। गुरुवार को छह हजार

से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई।

chat bot
आपका साथी