नोएडा से हत्या करने औरैया आया था प्रेमी, पति का गला रेता

जागरण टीम औरैया बेवफाई करने के साथ ही एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट भी उतर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:08 PM (IST)
नोएडा से हत्या करने औरैया आया था प्रेमी, पति का गला रेता
नोएडा से हत्या करने औरैया आया था प्रेमी, पति का गला रेता

जागरण टीम, औरैया : बेवफाई करने के साथ ही एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट भी उतरवा दिया और प्रेमी से शादी रचाने को घर से भाग गई। प्रेमी के साथ वह जिला छोड़कर भाग पाती, उससे पहले ही पुलिस उन दोनों तक पहुंच गई। तब पूरी साजिश का राजफाश हुआ। पता चला है कि प्रेमी अपने एक साथी के साथ नोएडा से हत्या करने औरैया आया था। अयाना थानाक्षेत्र के लखनपुर हाईवे के पास सब्जी विक्रेता के मर्डर केस में पुलिस ने उसकी पत्नी व उसके प्रेमी को तब गिरफ्तार किया, जब दोनों गुरुवार तड़के नोएडा भागने की फिराक में थे। 14 जून की सुबह चार बजे के करीब हाईवे से महज 30 मीटर दूरी पर खेत में सब्जी विक्रेता सुखपाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उसका गला व शरीर के कई अंग धारदार हथियार से रेत दिए गए थे। पुलिस ने मृतक की पत्नी संतोषी व उसकी बहन से पूछताछ की। इसके बाद प्रेम संबंध में पति की हत्या कराए जाने की बात संतोषी ने स्वीकार ली। पुलिस के मुताबिक, हत्यारोपित रवि निवासी ऊंची दनकौर थाना दनकौर जिला गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) ने संतोषी के कहने पर उसके पति की हत्या कर दी। दोनों बाइक से नोएडा भागने की फिराक में थे। दोनों लखनपुर स्थित हाईवे से कुछ कदम दूर एक रेस्टोरेंट के पास पकड़े गए। एक बाइक, मोबाइल फोन के साथ ही टूटा सिम इनमें मिला। सिम संतोषी के नाम पर है। रवि और संतोषी ने बताया कि वे दो वर्ष से नोएडा में प्राइवेट नौकरी कर रहे थे। तभी दोनों के बीच में संबंध बन गए। डेढ़ माह पहले संतोषी अपने पति सुखपाल के पास उसके गांव पुर्वा अंतौल आ गई थी। वह लगातार रवि के साथ फोन के माध्यम से संपर्क में रही। दोनों ने मिलकर 13 जून को सुखपाल की हत्या की योजना बनाई। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

----------

नितिन भाटी के साथ औरैया आया था रवि

रवि अपने दोस्त नितिन भाटी निवासी आजमपुर गढ़ी थाना दनकौर जिला गौतमबुद्ध नगर के साथ औरैया आया था। दोनों ने मिलकर सुखपाल की हत्या की। रवि की निशानदेही पर थाना अयाना पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दराती (जो खून से सनी हुई थी) बरामद कर ली है। एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि नितिन की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी