72 घंटे बाद भी नहीं हुई आरोपित मां-बेटी की गिरफ्तारी

जासं औरैया शहर के ब्रह्मनगर मुहल्ला में दो दिन पहले एक युवक ने फंदे पर लटक खुदकुशी कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:59 PM (IST)
72 घंटे बाद भी नहीं हुई आरोपित मां-बेटी की गिरफ्तारी
72 घंटे बाद भी नहीं हुई आरोपित मां-बेटी की गिरफ्तारी

जासं, औरैया: शहर के ब्रह्मनगर मुहल्ला में दो दिन पहले एक युवक ने फंदे पर लटक खुदकुशी कर ली थी। आत्महत्या के पहले युवक ने मोबाइल फोन से एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने पत्नी व सास को दोषी ठहराया था। रिपोर्ट दर्ज न किए जाने पर स्वजन ने कोतवाली में शव रखकर हंगामा किया था। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। घटना के 72 घंटा बीतने के बाद भी आरोपित मां-बेटी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जबकि मृतक के स्वजन न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। स्वजन का मानना है कि पुलिस सक्रिय हो जाए तो हमें न्याय मिल जाए।

ब्रह्मनगर निवासी ऋषभ पाठक का शव घर के कमरे में 19 अक्टूबर को फांसी के फंदे पर लटकता मिला था। मृतक के मोबाइल फोन से उसके भाई को एक वीडियो मिला था, जिसमें उसने खुदकुशी किए जाने के पहले अपना दर्द बयां किया था। उसने पत्नी और सास की वजह से आत्महत्या किए जाने की बात वीडियो में कही थी। मृतक के भाई ने कोतवाली में तहरीर दी तो रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। मंगलवार को स्वजन ने अन्य लोगों के साथ कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया था। मामला बढ़ते देख पुलिस ने मृतक के पत्नी व सास के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी। घटना के तीन दिन बीत गए हैं, लेकिन आरोपितों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मृतक के स्वजन का कहना है कि पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में ढिलाई बरत रही है। सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ ने बताया कि संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी