अरमान बने जिला टापर , अक्षत को दूसरा तथा स्वाति व शुभ्रा को मिला तीसरा स्थान

जागरण संवाददाता औरैया केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 12 वीं के नतीजों की घ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:02 PM (IST)
अरमान बने जिला टापर , अक्षत को दूसरा तथा स्वाति व शुभ्रा को मिला तीसरा स्थान
अरमान बने जिला टापर , अक्षत को दूसरा तथा स्वाति व शुभ्रा को मिला तीसरा स्थान

जागरण संवाददाता, औरैया: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 12 वीं के नतीजों की घोषणा दोपहर ढाई बजे की गई। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद कर दी गईं थीं। छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन फार्मूला तैयार किया गया है। जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय समेत बोर्ड से जुड़े 10 विद्यालय हैं। जिला समन्वयक डा. आनंद ने बताया कि इस बार मेरिट नहीं बनेगी। स्कूल स्तर पर ही रिजल्ट रहा। जिले में एनटीपीसी सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र अरमान गुप्ता ने 97.2 अंक हासिल किया। इस सफलता के साथ वह स्कूल में पहले व जिले में भी अव्वल रहे। गेल डीएवी पब्लिक स्कूल दिबियापुर के छात्र अक्षत दीक्षित पुत्र संजीव दीक्षित ने 97 फीसद अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान पाया है। सेंट जोसेफ की छात्रा स्वाति पोरवाल तथा डीएवी स्कूल की शुभ्रा ज्योत्सना ने 96.6 फीसद अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

कोविड-19 के चलते सीबीएसई ने 12वीं व 10वीं की वार्षिक परीक्षा रद कर दी थी। जिले में केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय तैयापुर, सेंट जोसेफ, गेल डीएवी पब्लिक स्कूल समेत 13 विद्यालय में 12वीं के करीब 2013 विद्यार्थी थे। स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत फीसद रहा है। स्कूल प्रबंधन के अनुसार हाईस्कूल और 11 वीं के रिजल्ट के साथ 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा में मिले अंकों का मूल्यांकन कर नतीजे घोषित किए गए हैं। हालांकि, शुक्रवार को आए नतीजों से ज्यादातर विद्यार्थियों में कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिला। उनका कहना था कि परीक्षा होती तो शायद खुशी मिलती। जिले में टॉप करने वाले विद्यार्थियों में दिबियापुर के रामकृष्ण नगर निवासी छात्र अरमान गुप्ता ने साइंस साइड में 97.2 फीसद अंक अर्जित किए हैं। गेल विहार के छात्र अक्षत 97 फीसद अंक और सेंट जोसेफ की स्वाति पोरवाल व डीएवी की शुभ्रा ज्योत्सना ने 96.6 फीसद अंक पाकर जिले में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मूल्यांकन के आधार पर आए नतीजों को लेकर जिला समन्वयक डा. आनंद का कहना है कि स्कूल स्तर पर परिणाम रहे। कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड द्वारा परीक्षा नहीं हो सकी थी।

chat bot
आपका साथी