डीआरजी के लिए दोबारा करने होंगे आवेदन

जागरण संवाददाता, औरैया : जिला पंचायती राज विभाग में डीआरजी (डिस्ट्रिक रिसोर्स ग्रुप) के गठ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 05:35 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 05:35 PM (IST)
डीआरजी के लिए दोबारा करने होंगे आवेदन
डीआरजी के लिए दोबारा करने होंगे आवेदन

जागरण संवाददाता, औरैया : जिला पंचायती राज विभाग में डीआरजी (डिस्ट्रिक रिसोर्स ग्रुप) के गठन के लिए पूर्व में 98 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। उन्हें लिखित परीक्षा एवं समूह चर्चा के लिए बुलाया गया था। इनमें से 51 व्यक्तियों ने लिखित परीक्षा व सामूहिक चर्चा में भाग लिया था। इसके बाद भी इनका चयन नहीं हो सका। जिलाधिकारी ने इसके लिए पुन: आवेदन करवाने का आदेश दिया है। इसके बाद ही लिखित परीक्षा व समूह चर्चा के बाद अभ्यर्थियों का चयन हो सकेगा।

जनपद के सातों ब्लाकों में पांच-पांच अर्थात कुल 35 सदस्यों का चयन किया जाना था। लेकिन तत्कालीन जिलाधिकारी जेपी सगर का उसी समय तबादला हो गया। इसके बाद जिलाधिकारी श्रीकांत मिश्र ने कार्यभार संभाला। जब उनके पास अनुमोदन के लिए फाइल भेजी गई तो उन्होंने डीआरजी के गठन के लिए डीपीआरओ को पुन: आवेदन करवाने का आदेश दिया। नए आवेदन प्राप्त होने के बाद पुन: लिखित परीक्षा व सामूहिक चर्चा के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इसके लिए चुना जाएगा। डीपीआरओ केके अवस्थी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार डीआरजी के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए उन्हें दोबारा आवेदन करने होंगे। प्रत्येक विकास खंड के लिए डीआरजी टीम का गठन कर उन्हें एसआरजी (स्टेट रिसोर्स ग्रुप) टीम के द्वारा मंडल स्तर पर प्रशिक्षित किया जाएगा। डीआरजी टीम के द्वारा अपने अपने विकास खंड की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गठित पांच सदस्यीय टास्क फोर्स टीम को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह ओडीएफ के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।

chat bot
आपका साथी