सीरो सर्वे के सैंपलों में खूब पाई गई एंटीबाडी

जागरण संवाददाता औरैया कोरोना की दूसरी लहर में ज्यादा लोगों की मौत हुई। धीरे-धीरे यह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:31 PM (IST)
सीरो सर्वे के सैंपलों में खूब पाई गई एंटीबाडी
सीरो सर्वे के सैंपलों में खूब पाई गई एंटीबाडी

जागरण संवाददाता, औरैया: कोरोना की दूसरी लहर में ज्यादा लोगों की मौत हुई। धीरे-धीरे यह लहर अब शांत हो रही है। वहीं संक्रमण का प्रभाव ज्यादा होने से लोगों ने खानपान व परहेज व सतर्कता बरती। जिससे शरीर में रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ने के साथ-साथ बरकरार है। सीरो सर्वे के परिणाम बेहद उत्साहजनक मिले हैं। कोरोना संक्रमण के समूल नाश को शासन अति गंभीर है। स्थानीय प्रशासन ने टीकाकरण को अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

मेडिकल कालेज मेरठ की माइक्रोबायोलॉजी लैब में पहले दिन औरैया से भेजे गए सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 80 से 90 फीसद में कोरोना के खिलाफ एंटीबाडी पाजिटिव मिली है। 70 फीसद आबादी संक्रमित होने से इम्युनिटी बन जाती है। जिसके बाद खतरा बेहद कम रह जाएगा। 2020 के सीरो सर्वे में 20-23 फीसद आबादी में एंटीबाडी मिली थी। लेकिन दूसरी लहर ने तकरीबन सभी को छू लिया। पहली की तुलना में दूसरी लहर 64 फीसद ज्यादा संक्रमित थी, ऐसे में वायरस ज्यादा तेजी से फैला। प्रदेश सरकार ने सीरो सर्वे के जरिए यह जानने का प्रयास किया कि कितनों में वायरस के खिलाफ एंटीबाडी बन चुकी है। इसीलिए जनपद में सीरो सर्विलांस सर्वे पांच से आठ जून तक कराया गया। जनपद में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की 31 इकाइयों से 744 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें ज्यादातर सैंपलों में पर्याप्त मात्रा में एंटीबाडी पाई गई। एसीएमओ डॉ. शिशिर पुरी ने बताया कि किसी बीमारी से लड़ने के लिए एंटीबाडी का बनना जरूरी होता है। वैक्सीन से भी एंटीबॉडी बनती है। जिससे हम कोरोना संक्रमण से पूरी तरह बच सकते हैं।

chat bot
आपका साथी