आक्रोशित लोगों ने कैंडल मार्च निकाला, गिरफ्तारी की मांग

संवादसूत्रदिबियापुर सपा नेता की पिटाई के बाद सेवानिवृत्त लेखपाल की उपचार के दौरान मौत का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:46 PM (IST)
आक्रोशित लोगों ने कैंडल मार्च निकाला, गिरफ्तारी की मांग
आक्रोशित लोगों ने कैंडल मार्च निकाला, गिरफ्तारी की मांग

संवादसूत्र,दिबियापुर: सपा नेता की पिटाई के बाद सेवानिवृत्त लेखपाल की उपचार के दौरान मौत का मामला अब तूल पकड़ रहा है। मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने से लोग आक्रोशित हैं। आज तमाम लोग सड़क पर उतर आए और कैंडल मार्च निकालकर गिरफ्तारी की मांग की। लोग तख्तियां लेकर चल रहे थे जिसमें जस्टिस फॉर महेश पाल और योगी जी न्याय करो न्याय करो लिखा था। इससे पहले अहिल्या बाई होल्कर समिति के पदाधिकारियों ने एएसपी शिष्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। लोगों ने बताया कि लगातार कहने के बाद भी पुलिस आरोपितों को न पकड़ पा रही है न ही प्रयास कर रही है।

लोहियानगर निवासी आशू पाल ने फफूंद थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि उनके पिता सेवानिवृत्त लेखपाल महेश चंद्र पाल को जमीन हथियाने की नियत से सपा नेता कमलेश यादव ने अपने गुर्गो के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान उनके पिता की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर अहिल्या बाई होलकर समिति के अध्यक्ष बारेलाल पाल के नेतृत्व में लोगों ने एडीएम न्यायिक एमपी सिंह व एएसपी शिष्यपाल को पूरी घटना की जानकारी दी। साथ में मृतक के बेटे भी थे। जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। एएसपी शिष्यपाल ने जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इधर शाम को कस्बे के तमाम लोगों ने परमहंसबगिया से फफूंद चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला। जिसमें लोग तख्तियां लेकर भी चल रहे थे।

chat bot
आपका साथी