वोटिग पर्ची बनवाने के लिए पूरे दिन लगी रही लाइन

संवाद सहयोगी अजीतमल आगरा खंड स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव के नगरीय क्षेत्र के मतदान के लिए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 11:06 PM (IST)
वोटिग पर्ची बनवाने के लिए पूरे दिन लगी रही लाइन
वोटिग पर्ची बनवाने के लिए पूरे दिन लगी रही लाइन

संवाद सहयोगी, अजीतमल: आगरा खंड स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव के नगरीय क्षेत्र के मतदान के लिए बनाए गए नगर पंचातय बाबरपुर अजीतमल मतदान केन्द्र पर सुबह से ही मतदाताओ के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। लेकिन कई मतदान केंद्रो पर पहुंचे मतदाताओ को उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा जब उनको प्राप्त पर्ची का मिलान केंद्र पर उपस्थिति पर्ची बनाने वालो की लिस्ट से किया गया तो उनकी क्रम संख्या का मिलान नही हो सका। ज्ञात हो स्नातक एमएलसी प्रत्याशियों द्वारा अधिकांशता वोटरो के घरो पर पर्ची पहुचाने का कार्य किया गया था, लेकिन पर्चिया पुरानी लिस्ट से तैयार कर पहुंचा दी गईं थी लेकिन मतदान केंद्र पर पहुंचने पर मतदाता क्रमांक का मिलान वहां पर मौजूद लिस्ट से नही हो सका। जिसके चलते मतदान केंद्र पर मतदान पर्ची बांटने के लिये उपस्थिति राजस्व कर्मचारियो को पर्ची काटने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मतदाताओं को भी लंबी लाइन में लगकर मतदान के लिए पर्चियां बनवानी पड़ी । केंद्र के बाहर उपस्थिति राजस्व कर्मचारियो के अनुसार घर पर भेजी गई वोटरो की पर्चियां पुरानी लिस्ट से तैयार की गई है लेकिन वोटिग हाल ही में आई नई लिस्ट से की जा रही है। जिससे वोटर क्रमांक संख्या का मिलान नही हो पा रहा है। वही मतदान केंद्र के बाहर वोटरो को पर्ची उपलब्ध कराने के लिए लगे टेबल पर मतदाताओ की भीड़ से शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं हो सका। इसको लेकर पुलिस द्वारा बार-बार लाइन बनवाने के बाबजूद भी वेाटर पर्ची प्राप्त करने के लिए वोटरों में करोना का कोई डर नही दिखाई दिया। पर्ची पाने को लेकर लगी भीड़ में एक दूसरे को धक्का मुक्की करते हुए पर्चियां प्राप्त करने के लिए वोटरों में होड़ लगी रही। मतदाता बनने के लिए किया था आवेदन, लिस्ट से गायब

जागरण संवाददाता, औरैया: आगरा खंड स्नातक एमएलसी व शिक्षक एमएलसी को लेकर नए वोटरों को जोड़ने के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था जिस पर लोगों के मतदाता बनने के लिए आवेदन किया था लेकिन आगरा खंड स्नातक की निर्वाचन सूची में कई पात्र लोगों के नाम नहीं मिल सके जिससे उन्हे बिना वोट डाले वापस लौटना पड़ा। दयाराम नगर निवासी शची पांडे ने बताया कि आगरा स्नातक खंड निर्वाचन सूची में नाम दर्ज कराने के लिए सारी प्रक्रिया पूर्ण की थी फार्म भर कर आधार कार्ड भी संलग्न किया था लेकर जब मातदाता सूची देखी तो उसमें नाम नहीं हैं। पांडेय ने कहा कि युवाओं को तरजीह देने वाली सरकार एवं निर्वाचन आयोग की शिथिलता व लापरवाह कार्यशैली के कारण प्रदेश के तमाम युवा इस मतदान प्रक्रिया के द्वारा अपने प्रतिनिधि को चुनने में अपनी भूमिका नहीं निभा पाए हैं। वहीं योगेंद्र मिश्र ने बताया कि हमने अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवश्यक प्रकिया पूरी की थी लेकिन सूची में नाम नहीं है इसलिए वोट डालने को नहीं मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी