चार मांगों पर बनी सहमति, काम पर लौटे संविदा कर्मचारी

जासं औरैया स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मी और चिकित्सक सात सूत्रीय मांगों को लेकर एक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:13 PM (IST)
चार मांगों पर बनी सहमति, काम पर लौटे संविदा कर्मचारी
चार मांगों पर बनी सहमति, काम पर लौटे संविदा कर्मचारी

जासं, औरैया: स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मी और चिकित्सक सात सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिसंबर से लगातार चल रहा आंदोलन सोमवार देर शाम समाप्त हो गया। सभी संविदा कर्मचारी व चिकित्सक मंगलवार से अपने कार्य व दायित्वों का बखूबी निर्वहन करेंगे। मिशन निदेशक व संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों के बीच हुई वार्ता में चार मांगें मान ली गईं। इसके उपरांत संगठन ने पिछले छह दिनों से चल रही हड़ताल वापस ले ली। संविदा कर्मचारियों का यह कहना है कि उनके कार्यो का मूल्यांकन सही स्वरूप में किया जाना चाहिए। अवकाश से लेकर अन्य सुविधाओं में भी भेदभाव कतई नहीं किया जाना चाहिए।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि मांगों में वेतन विसंगति, आउटसोर्सिंग, बीमा पालिसी, 20 हजार तक के मानदेय वालों के रिक्त पदों पर ट्रांसफर और म्यूचुअल ट्रांसफर स्वीकार कर ली गईं। इसके उपरांत प्रदेश कमेटी ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया। संघ के जिलाध्यक्ष अजय पांडेय ने बताया कि मंगलवार से सभी संविदा कर्मचारी समय से अपनी ड्यूटी पर कार्यरत रहेंगे। उधर, सोमवार को जिले के सभी संविदा कर्मचारियों ने अपने तैनाती स्थल पर धरना देकर नारेबाजी की इसके बाद देर शाम काम पर लौट गए। यहां आकस्मिक सेवाओं के अलावा कार्य बाधित रहा। हड़ताल की वजह से सौ व 50 शैया जिला अस्पताल सहित सभी केंद्रों पर मरीज परेशान रहे। एनएचएम के तहत संचालित आयुष्मान स्वास्थ्य योजना टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व स्वास्थ्य जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा, आशा कार्यक्रम बाल स्वास्थ्य, कोविड वैक्सीनेशन आदि प्रभावित हुए।

chat bot
आपका साथी