धूप के बाद धूलभरी आंधी ने किया बेहाल

जागरण संवाददाता औरैया रविवार को जनपद में जहां देर शाम धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 11:58 PM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 06:22 AM (IST)
धूप के बाद धूलभरी आंधी ने किया बेहाल
धूप के बाद धूलभरी आंधी ने किया बेहाल

जागरण संवाददाता, औरैया : रविवार को जनपद में जहां देर शाम धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने से तापमान में कुछ कमी रिकार्ड की गई। वहीं सोमवार सुबह तेज धूप निकली। जिसके चलते उमस भरी गर्मी रही। दोपहर बाद जहां आसमान में बादल छाने लगे। वहीं कुछ ही देर बाद एक बार फिर से धूलभरी आंधी चली। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आंधी से सोहनी गांव में पेड़ की डाल गिरने से 45 वर्षीय रामसेवक की मौत हो गई जबकि घायल सुरेंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उमस भरी गर्मी में जहां आम जनमानस बेहाल रहे। वहीं इस गर्मी से बंदर भी अछूते नहीं रहे। शहर स्थित गौरैया तालाब में दोपहर में बंदरों ने पानी मे नहा कर अपनी गर्मी शांत की। मौसम वैज्ञानिक संदीप सिंह ने बताया कि हल्की बूंदाबांदी के बाद तापमान में काफी गिरावट दर्ज कि गई है। पिछले कई दिनों से 44 डिग्री के आसपास रहा अधिकतम तापमान सोमवार को 39 डिग्री रिकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी 26 डिग्री रहा। आद्रता 23 प्रतिशत रिकार्ड की गई। उन्होंने बताया कि उत्तर-पूर्वी हवा की गति सोमवार को 12 किलोमीटर प्रति घंटा रही। इस सप्ताह आसमान में हल्के बादल रहने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश होने के अनुमान बताया है। इसके अलावा धूल भरी हवा अभी कुछ और दिन चलने की संभावना भी जताई है।

chat bot
आपका साथी