मौत के बाद विवाहिता के शव को अस्पताल में छोड़ा

जागरण संवाददाता औरैया जिन हाथों में बहन का हाथ देकर एक भाई ने उसे सुरक्षित रखने व खु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:30 PM (IST)
मौत के बाद विवाहिता के शव को अस्पताल में छोड़ा
मौत के बाद विवाहिता के शव को अस्पताल में छोड़ा

जागरण संवाददाता, औरैया: जिन हाथों में बहन का हाथ देकर एक भाई ने उसे सुरक्षित रखने व खुशहाल जीवन की उम्मीद लगाई थी। उस उम्मीदों को ससुराल पक्ष के लोगों ने इस कदर तोड़ा कि पूरा परिवार बुरी तरह से टूट गया। उन्होंने ख्वाब में भी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन उन्हें देखना पड़ेगा। बिधूना थाना क्षेत्र के ग्राम भाईपुर निवासी शिव नारायण माथुर पुत्र स्व. लालाराम माथुर ने अपनी बहन ऊषा का विवाह नौ दिसंबर 2020 को ओमपाल सिंह उर्फ बंटू पुत्र महेश बाबू निवासी काजी मोहाल थाना करहल जिला मैनपुरी में धूमधाम से किया था। रीति रिवाज को निभाते हुए दान स्वरूप हर उम्मीदों को पूरा किया। लेकिन ससुराल वालों ने और उसके पति ने जो किया, वह किसी के साथ न हो। 14 मई 2021 को ससुरालीजनों ने जान से मारने की कोशिश की। उसे वह प्रताड़ित करते थे। उसकी हालत बिगड़ने पर इटावा के सैफई अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई और इमरजेंसी वार्ड में शव को छोड़कर पति सहित ससुराल पक्ष के लोग भाग निकले। पीड़ित का आरोप है कि उसकी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद ससुरालीजनों ने हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की। फिलहाल बहन के शव को अस्पताल से गांव लाकर भाई शिव नारायण माथुर ने रीति रिवाज के साथ 15 मई को अंतिम संस्कार किया। पीड़ित भाई का कहना है कि वह न्याय की गुहार शासन व प्रशासन से लगाएंगे। फिलहाल मैनपुरी के थाना करहल में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पीड़ित भाई का कहना है कि मुकदमा घटना के दिन ही दर्ज करा दिया गया था।

chat bot
आपका साथी