बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता औरैया मुख्य अभियंता कानपुर क्षेत्र ने शुक्रवार देर शाम मंडलीय कार्यालय पह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 05:03 PM (IST)
बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर होगी कार्रवाई
बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, औरैया: मुख्य अभियंता कानपुर क्षेत्र ने शुक्रवार देर शाम मंडलीय कार्यालय पहुंचकर बिजली इंजीनियरों के मुख्यालय पर ठहराव की हकीकत परखी। बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बिजली उपभोक्ताओं को शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति कराने के निर्देश दिए। सौ फीसद राजस्व वसूली पर भी जोर दिया।

मुख्य अभियंता राकेश वर्मा ने कहा कि शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं को शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। यह तभी संभव होगा जब अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता मुख्यालय न छोड़ें। उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण बिदुओं से अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत किया। उन्होंने सभी संविदा कर्मियों को पांच-पांच कनेक्शन काटने की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि बिना बकाया जमा कराए कनेक्शन संयोजन में संलिप्त संविदा कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संबंधित संविदा कर्मचारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। निष्क्रिय व बार-बार मुख्यालय छोड़ने वाले अभियंताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके निवास से सुदूर बिजली कार्यालय से संबद्ध किया जाएगा। बैठक में अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार दोहरे, अधिशासी अभियंता संतोष कुमार, उपखंड अधिकारी महेंद्र प्रसाद, ईश्वर चंद्र तिवारी, राकेश वर्मा, आकाश श्रीवास्तव, अवर अभियंता विवेक खरे आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी