ज्वेलरी की दुकान में टप्पेबाजी करने वाले आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता औरैया दिबियापुर कस्बा के फफूंद चौराहे के पास नौ नवंबर की देर शाम एक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 06:13 PM (IST)
ज्वेलरी की दुकान में टप्पेबाजी करने वाले आरोपित गिरफ्तार
ज्वेलरी की दुकान में टप्पेबाजी करने वाले आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, औरैया: दिबियापुर कस्बा के फफूंद चौराहे के पास नौ नवंबर की देर शाम एक ज्वेलरी की दुकान में ग्राहक बनकर आए महिला व पुरुष ने आभूषण देखने के बाद हाथ साफ कर दिया था। घटना के बाद से व्यापारियों में नाराजगी थी। उन्होंने दो दिन पहले पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से मुलाकात की थी। जल्द घटना का राजफाश कराए जाने की मांग की। व्यापारियों का गुस्सा देखते हुए पुलिस ने तेजी दिखाई और आरोपितों को गिरफ्तार किया। जिन्हें कोर्ट से जेल भेजा गया है।

दिबियापुर कस्बा के फफूंद चौराहा स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में महिला व पुरुष ग्राहक बनकर आए थे। उन्होंने सोने का हार देखा और कई आभूषणों को खरीदारी की बात कही। मौका पाकर और बातों में उलझाते हुए दुकान पर मौजूद अन्य ग्राहकों की आंखों में धूल झोंक आभूषण चोरी कर निकल गए। पीड़ित हरी शंकर पोरवाल ने दिबियापुर थाना में तहरीर दी थी। पुलिस ने दुकान में लगे कैमरे के फुटेज जांचे। इसमें आभूषणों को देख रहे ग्राहकों में पीड़ित द्वारा शिनाख्त कराई गई। लेकिन, आरोपित पकड़ से दूर थे। जिस पर व्यापारियों ने गुस्सा जाहिर करते हुए पुलिस को घेरने का कार्य किया था। साथ ही लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। सोमवार को पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने आरोपितों की गिरफ्तारी की बात कहते हुए महिला व पुरुष को कोर्ट से जेल भेजने की कार्रवाई की। आरोपितों में कानपुर के बर्रा थाना निवासी पुष्पा यादव पत्नी बाबू सिंह यादव व दिबियापुर कस्बा के गौरी राम प्रसाद मुहल्ला निवासी पंकज यादव पुत्र विनोद यादव से कड़ी पूछताछ की गई। चोरी किए गए सोने के हार को बरामद किया। वारदात का खुलासा करने के लिए स्वाट के साथ 14 सदस्यीय टीम बनाई गई थी। वहीं घटना का राजफाश होने पर व्यापारियों ने खुशी जाहिर की।

chat bot
आपका साथी