छेड़खानी का लगाया आरोप

औरैया सदर कोतवाली के एक ग्राम निवासी किशोरी ने गांव के ही युवक पर बाजार जाते समय छेड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:04 PM (IST)
छेड़खानी का लगाया आरोप
छेड़खानी का लगाया आरोप

औरैया : सदर कोतवाली के एक ग्राम निवासी किशोरी ने गांव के ही युवक पर बाजार जाते समय छेड़खानी किए जाने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात कही है। पीड़िता ने कोतवाली में मामले का शिकायती पत्र दिया है। कार की टक्कर से बाइक सवार घायल

औरैया : कोतवाली के हाईवे रोड चिरूहुली गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार शत्रुघन सिंह निवासी बनारसीदास घायल हो गया। वह किसी काम से इटावा जा रहा था। आसपास मौजूद लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रंजिश में युवक को पीटा

औरैया : शहर के ओमनगर निवासी रघुवर दयाल ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि रविवार देर शाम वह बाजार जाने के लिए बाइक से सदर मार्केट जा रहा था। जैसे ही वह पुरानी तहसील के पास पहुंचा, तभी पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करनी शुरू कर दी। राहगीरों के बीच-बचाव करने पर आरोपित मौके से भाग निकले। भाइयों पर कब्जा करने का आरोप

अटसू : कस्बा के मोहल्ला लोहिया नगर निवासी सुघर सिंह पुत्र स्व. करोढ़ीलाल ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका अपने भाइयों से बंटवारा हो चुका है। वह अपने हिस्से की जमीन पर झोपड़ी रख कर रह रहा है। आरोप है कि जब उसने अपनी जगह पर निर्माण कार्य करना शुरू किया, तो उसके दो भाइयों व एक भतीजे ने उसे गालियां देते हुए काम नहीं करने दिया। साथ ही उसके हिस्से की जमीन पर भी प्लाटिग कर ली। आरोप है कि उसके भाई उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। तीन का चालान किया

अजीतमल : पुलिस ने ग्राम अमावता निवासी रमेश पुत्र शंभू दयाल, मनोज कुमार पुत्र जगमोहन व मोहल्ला आर्यनगर निवासी नितिन अग्रवाल पुत्र गोपाल कृष्ण का शांति भंग की आशंका में चालान किया है।

chat bot
आपका साथी