प्रत्येक कालेज में एक वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष किया जाएगा स्थापित

जागरण संवाददाता औरैया मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:09 PM (IST)
प्रत्येक कालेज में एक वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष किया जाएगा स्थापित
प्रत्येक कालेज में एक वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष किया जाएगा स्थापित

जागरण संवाददाता, औरैया : मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के वोट बनवाने के लिए प्रधानाचार्यों, बैंक व पोस्ट मास्टरों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए कि कालेज में एक कक्ष को वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष के रूप में स्थापित किया जाए। वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष में कंप्यूटर, यूपीएस एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी इत्यादि का उपयोग करके अर्ह मतदाताओं के ऑनलाइन पंजीकरण की कार्यवाही संपादित कराई जाए।

बैठक में मौजूद उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने कहा कि कालेज में जो छात्र या छात्रा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो और उनका वोट न बना हो उनका फार्म-6 भरवाकर अथवा ऑनलाइन माध्यम से वोटर रजिस्ट्रेशन कराया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में जेंडर रेशियो काफी कम है। अत: छात्राओं पर विशेष ध्यान देते हुए उनका वोट अवश्य बनवाया जाए, यदि उनके अभिभावक वोट बनवाने से मना करते हैं तो उनको समझाया जाए कि बेटी का वोट मायके में बन जाने के बाद यदि वे ससुराल जाती है तो बीएलओ द्वारा उसका वोट मायके से काट कर ससुराल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। कालेज के समस्त छात्रों से इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जाए कि उनके परिवार में 18 वर्ष की उम्र वाले सभी सदस्यों का मतदाता फोटो पहचान पत्र बन गया है तथा एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर रहे सदस्यों द्वारा निर्वाचक नामावली के नाम सम्मिलित कराए जाने हेतु फार्म भर दिया गया है। बैठक में समस्त कालेजों के प्राचार्य व निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।

chat bot
आपका साथी