माता-पिता से मिलते ही बेटियों के चेहरे पर आई मुस्कान

संवाद सहयोगी बिधूना आम तौर पर लोगों के दिलो दिमाग में पुलिस की नकारात्मक छवि रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 04:49 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 04:49 PM (IST)
माता-पिता से मिलते ही बेटियों के चेहरे पर आई मुस्कान
माता-पिता से मिलते ही बेटियों के चेहरे पर आई मुस्कान

संवाद सहयोगी, बिधूना: आम तौर पर लोगों के दिलो दिमाग में पुलिस की नकारात्मक छवि रहती है। लेकिन ऐसा नहीं है, एक नहीं सैकड़ों मामलों में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आता रहता है। तमाम जरूरतमंदों की सहायता खाकी ने कर साबित किया कि वह भी इंसान ही हैं। ऐसा ही एक वाक्या गुरुवार को देखने को मिला। बिधूना कोतवाली क्षेत्र स्थित मंदिर में पूजा पाठ के दौरान परिवार से बिछड़ी चार बच्चियों को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में लेकर उनके घर तक पहुंचाया तो बेटियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई और वे रोते हुए अपने माता पिता से लिपट गईं। यह देखकर पुलिसकर्मियों की आंखें भी नम हो गईं।

नवरात्र में मंदिरों में होने वाली भीड़ भाड़ को लेकर पुलिस सुबह से अलर्ट रही। लगातार चेकिग अभियान चल रहा है ताकि कहीं अप्रिय घटना न होने पाए। इसके साथ ही आपरेशन मुस्कान की पुलिस टीम भी सक्रिय है। अगर कोई बच्चा परिवार से बिछड़ जाता है तो उसको संरक्षण में लेकर उसे घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाती है। गुरुवार को बिधूना कस्बा के दुर्गा मंदिर में पूजा पाठ के दौरान एक ही गांव की चार बच्चियां अपनों से बिछड़ गईं। पुलिस ने उनको देखा तो संरक्षण में लेकर थाने पहुंच गई। बच्चियों को चुप कराते हुए उनको मिठाई खिलाई और नाम पता पूछा। बच्चियों में तान्या पुत्री प्रदीप प्रजापति, नैंसी पुत्री कपिल, हिमांगी पुत्री कपिल, कनक पुत्री कपिल थीं जो थाना क्षेत्र के ग्राम चंदरपुर की निवासी थीं। नाम पता मालूम होते ही पुलिस उनको लेकर गांव पहुंची और घर वालों के सुपुर्द कर दिया। बच्चियां अपने माता-पिता से लिपट कर रो पड़ीं। यह देखकर पुलिस वालों की आंखें भी नम हो गईं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्र ने बताया कि बच्चों को रोता पाया गया था। जिनका नाम-पता पूछने के बाद उनके गांव पहुंचने के बाद स्वजन से मिलाया गया।

chat bot
आपका साथी