पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गिरोह का एक सदस्य

जागरण संवाददाता औरैया अजीतमल कोतवाली के जुआ-भीखेपुर रोड के पास पुलिस ने बाइक चोर गिर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 11:10 PM (IST)
पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गिरोह का एक सदस्य
पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गिरोह का एक सदस्य

जागरण संवाददाता, औरैया: अजीतमल कोतवाली के जुआ-भीखेपुर रोड के पास पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित ने बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि अजीतमल राम सहाय के नेतृत्व में उप निरीक्षक देशराज सिंह व उप निरीक्षक अजय पाल सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिग कर रहे थे। रविवार तड़के चौराहा चांदपुर-झाबरपुर्वा, जुआ-भीखेपुर रोड के पास से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम वहां पहुंची और घेरेबंदी करते हुए दीपक उर्फ अभिषेक पुत्र अरविद कुमार निवासी हसुलिया थाना अयाना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से चोरी की बाइक, दो मोबाइल व एक देशी तमंचा के साथ दो कारतूस बरामद हुए हैं। कोतवाली निरीक्षक रामसहाय ने बताया कि पकड़े गए आरोपित पर दो मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि उसके अन्य दो साथी शनी व सिटू हैं। जिनके साथ मिलकर वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए दबिश दे रही है। कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी को दिया ज्ञापन

औरैया: बीएड व टेट 2011 के अभ्यर्थियों ने कारागार मंत्री जिला प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह जैकी को ज्ञापन देकर लंबित समस्याओं को दूर किए जाने की मांग की है।बेरोजगार एसोसिएशन की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने रविवार को दिबियापुर नवनिर्माण रोडवेज बस अड्डा पर पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री को समस्या बताते हुए मुख्यमंत्री के संबोधित एक ज्ञापन भी दिया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर जो मानक हैं, उन्हें पूरा करने के बावजूद नियुक्तियां नहीं हो रही हैं। इस दौरान राहुल द्विवेदी, विमल त्रिपाठी, देवेंद्र स्वरूप आदि उपस्थित रहे। - जासं

------------

कृषि राज्यमंत्री ने पौधे रोपित किए

औरैया: दिबियापुर कस्बा स्थित निर्माणाधीन बस अड्डा परिसर में कृषि राज्यमंत्री दिबियापुर विधायक लाखन सिंह राजपूत ने बरगद का पौधा रोपित किया। उन्होंने कहा कि पौधे लगे होने से वातावरण सुरक्षित होता है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पौधे रोपित किए जाने की अपील लोगों से की। इसके अलावा पौधों को संरक्षित करने का संकल्प दिलाया।- जासं

------------

दो आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरैया: उप निरीक्षक देशराज सिंह द्वारा दीपक उर्फ अभिषेक पुत्र अरविद कुमार निवासी अतरौलिया थाना अजीतमल औरैया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

है। उप निरीक्षक देशराज ने बताया कि आरोपित के कब्जे से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ है। उधर, दिबियापुर के निरीक्षक अपराध सुनील कुमार द्वारा वांछित आरोपित सैफी उर्फ अजय पुत्र मुन्ना रियाज निवासी संजय नगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित का शांतिभंग में चालान किया गया।-जासं

chat bot
आपका साथी