थोड़ी सी लापरवाही कहीं जीवन को न पड़ जाए भारी

जागरण संवाददाता औरैया कोरोना संक्रमण का ग्राफ जनपद में कम हो रहा है। फिर भी हमें इ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:16 PM (IST)
थोड़ी सी लापरवाही कहीं जीवन को न पड़ जाए भारी
थोड़ी सी लापरवाही कहीं जीवन को न पड़ जाए भारी

जागरण संवाददाता, औरैया: कोरोना संक्रमण का ग्राफ जनपद में कम हो रहा है। फिर भी हमें इसके प्रति सतर्क रहना है। हमारी थोड़ी सी लापरवाही हमें उसी आपदा की ओर खींच सकती है। टीकाकरण हमारे परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए जरूरी है। यदि हमने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाईं तो आने वाले समय में हमारे बच्चे भी इसे अपनाने से कतराएंगे। जिले में अभियान चलाकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित टीकाकरण कराया जा रहा है। कोविन पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर टीका लगवाना न भूलें।

मंगलवार को 50 व सौ शैय्या जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। पोर्टल पर पंजीकृत नागरिकों को वरीयता प्रदान की गई। कोरोना की पहली व दूसरी लहर का प्रभाव हमारे सामने है। अब हम पर स्वयं की सुरक्षा के साथ बच्चों को सुरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन आपके साथ हर कदम पर पूरा सहयोग कर रहा है। जिले के स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारी हमारे जीवन की सुरक्षा के लिए दिन रात प्रयासरत हैं। हमें खुद टीका लगवाकर दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए।

------

टीका हमारे लिए नया नहीं है। इससे पहले भी कई स्वास्थ्य रक्षक टीके लगाए जा चुके हैं। कोरोना जैसी अदृश्य बीमारी को वैक्सीन, शारीरिक दूरी व तमाम उपाय करके मात दी जा सकती है। हमारी थोड़ी सी लापरवाही हमारे परिवार व स्वयं के लिए घातक हो सकती है। दोनों डोज लगवाने के बाद स्वस्थ हूं।

-अनिल चौधरी, ब्रह्मनगर

हर बीमारी का उपचार ही उपाय है। कोरोना संक्रमण का प्राथमिक उपाय वैक्सीन है। दोनों टीके लगवाने के बाद आज तक कोई दुष्प्रभाव नहीं आया। मेरा टीका, मेरा अधिकार अभियान में हर किसी को शामिल होना चाहिए। -दिनेश मिश्रा, आवास विकास

chat bot
आपका साथी