रेलवे फाटक पर मौरंग लदा ट्रक फंसने से लगा जाम

- 40 मिनट तक खड़ी रही मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस संवाद सूत्र कंचौसी रेलवे क्रासिग पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 07:33 PM (IST)
रेलवे फाटक पर मौरंग लदा ट्रक फंसने से लगा जाम
रेलवे फाटक पर मौरंग लदा ट्रक फंसने से लगा जाम

- 40 मिनट तक खड़ी रही मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस संवाद सूत्र, कंचौसी : रेलवे क्रासिग पर मंगलवार दोपहर एक मौरंग लदा ट्रक फंस गया। जिससे फाटक के दोनों तरफ सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। अप व डाउन दोनों लाइनों पर गाड़ी आने की वजह से फाटक बंद कर दिया गया।

ट्रक फंसने से करीब एक घंटा तक लगे जाम से कई एक्सप्रेस ट्रेनें आउटर पर खड़ी रहीं। फाटक खुलने पर जल्दबाजी की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में मौरंग लदा ट्रक फंस गया। गेटमैन ने किसी तरह ट्रैक से वाहन हटाकर फिर से फाटक बंद कर दिया। जिससे वाहन नहीं निकल सके। मरीज को लेकर झींझक जा रही एंबुलेंस 40 मिनट तक खड़ी रही। रेलवे के कर्मचारियों ने मौरंग लदे ट्रक को किसी तरह साइड में लगवा दिया। कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन सामान्य हो सका। स्टेशन अधीक्षक विशंभर दयाल पांडेय ने बताया कि व्यस्त रूट होने के चलते ट्रेनों का आवागमन अधिक रहता है। मौरंग लदा ट्रक फंसने की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई।

chat bot
आपका साथी